गुना। न्यायालय सीजेएम गुना में शराब के नशे में मारपीट कर हत्या करने वाले कल्ला उर्फ महाराज को म्याना पुलिस ने गिरफ्तार कर पेश किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी कल्ला उर्फ महाराज को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी कमल सिंह सहरिया ने घटना स्थल केवल सहरिया के घर के आगे ग्राम दूधई में रिपोर्ट लेख करायीं कि मेरे पिता गोपाल सहरिया अपने ग्राम धानवाड़ी थाना धरनावदा से आकर करीब 15-20 दिन से मेरे घर दूधई में रह रहे थे आज दोपहर करीब एक बजे पिता गोपाल मेरे पड़ोस केवल सहरिया के मकान के आगे खुली पौर में लेटे थे मैं वही पास में घर के पास खड़ा था उसी समय मेरे गांव का कल्ला उर्फ महाराज सिंह पुत्र लटूरा सहरिया आया और शराब के नशे में चिल्लाचोंट करने लगा मेरे पिता गोपाल ने चिल्ला चोट करने से मना किया तो इसी बात पर से कल्ला उर्फ महाराज सिंह ने अपने हाथ में लिये हुये बांस की लाठी मेरे पिता गोपाल को जान से मारने की नियत से सीने में मारी जिससे उनकी बायी ओर पसली में मुंदी गंभीर चोट लगी व चोट के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई मौके पर घूमन सिंह, रामबाबू व शांति बाई आ गये थे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना म्याना द्वारा अपराध क्रमांक 216/2020 पर धारा 302 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।