Breaking News

भाजपा नेताओं की बयानबाजी से कांग्रेस को एतराज, चुनाव आयोग से करेगी शिकायत

   

निरंतर विवादास्पद , आपत्तिजनक बयान दे रहे भाजपा नेता…

भोपाल। लोकसभा चुनाव के आते ही सभी पार्टी के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर बयानबाजी करना शुरू कर दिया है। सभी नेता एक दूसरे को पर आरोप लगा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने का कहना है कि देश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा इस के उल्लंघन के निरंतर मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा नेता आचार संहिता में भी निरंतर विवादास्पद , आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।

कार्यकर्ताओं का अपमान…
मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि एक दिन पहले गुना में विजय संकल्प रैली के दौरान भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेसियों को भूखे कह कर संबोधित किया और कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी टूट पड़े हैं ,बेईमान हो गए हैं। उनका यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। यह कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं का अपमान है।
 
शांति भंग कर रहे बीजेपी के नेता…
मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे गोपाल भार्गव ने भी वल्लभ भवन में बैठने वालों की तुलना सांप से की। भाजपा के नेता लगातार इस तरह के बयान देकर प्रदेश का राजनीतिक सद्भाव व शांति भंग कर रहे हैं। ये लोग प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बयानों पर चुनाव अयोग को तत्काल संज्ञान लेकर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी कांग्रेस…
कांग्रेस भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर एक शिकायत पत्र आज शाम चुनाव आयोग को सौंपेंगी। और उक्त विवादास्पद बयानों के आधार पर इन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …