Breaking News

अवैध रेत की चोरी करने बाले के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के गश्त के दौरान आरोन रोड़ से धीरपुर तलाव के पास एक ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर महिंद्रा बी 275 डी आई लाल रंग का ट्रॉली रेता की भरी मिली जिसे छोटू उर्फ राधेश्याम पुत्र बाबूलाल गुर्जर चला रहा था जिसे रोककर रेता के संबंध में कागजात की पूछताछ की गयी तो कोई कागजात नहीं होना बताये गये आरोपी छोटू उर्फ राधेश्याम पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी लाला पुरा राघोगढ़ के द्वारा ट्रॉली में रेत को उत्खनन कर चोरी से ले जा रहा था। उक्त रिपोर्ट पर से थाना राघौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 386/ 2020 खनिज अधिनियम एवं मोटर अधिनियम की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपी छोटू उर्फ राधेश्याम गुर्जर को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय गुना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Check Also

MP प्रमोशन आरक्षण पर बड़ा अपडेट… कोर्ट ने सरकार के जवाब पर उठाए सवाल, कहा- आंकड़े बेहतर करके लाएं MP Promotion

🔊 Listen to this MP प्रमोशन आरक्षण पर बड़ा अपडेट… कोर्ट ने सरकार के जवाब …