Breaking News

शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों रोजगार के लिए मिलेगा लोन

शिवपुरी। पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार व आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने के लिए बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इच्छुक आवेदक नजदीकी अधिकृत एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर अपना ऋण आवेदन निर्धारित शुल्क देकर 30 जून तक तैयार कराए जा सकते है। संयुक्त कलेक्टर प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण शिवपुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार व आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत उद्योग व सेमवा के प्रकरणों व मध्यम परिवार के व्यक्तियों के आवेदन पर प्राथमिकता के आधार पर विचारणीय होंगे। गुणवत्ताहीन प्रकरण व आर्थिक रूप से संपन्ना व्यक्तियों के प्रकरण निरस्त किए जा सकते है। योजनांतर्गत बेरोजगार व्यक्तियों को नवीन उद्योग स्थापना के लिए प्रकरण दिया जाएगा।

Check Also

MP प्रमोशन आरक्षण पर बड़ा अपडेट… कोर्ट ने सरकार के जवाब पर उठाए सवाल, कहा- आंकड़े बेहतर करके लाएं MP Promotion

🔊 Listen to this MP प्रमोशन आरक्षण पर बड़ा अपडेट… कोर्ट ने सरकार के जवाब …