शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में कचरा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन इको क्लब द्वारा किया गया। यह कार्यशाला प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार एवं डॉ जीपी शर्मा संरक्षक इको क्लब के निर्देशन में आयोजित की गई। इस आयोजन में डॉ बी के जैन इको क्लब प्रभारी एवं इको क्लब के सदस्य डॉ साधना रघुवंशी डॉ मंजू वर्मा डॉ रामजी दास राठौर डॉ आनंद मिश्रा एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ बी के जैन ने कचरा प्रबंधन के बारे में छात्र छात्राओं को समझाया कि हमें सभी प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए कचरे का बेहतर प्रबंधन करना आवश्यक है।आज प्लास्टिक कचरे से सभी लोग परेशान हैं। दीपावली का त्यौहार हमारे नजदीक है इसलिए हम इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हम अपने घर से ही कचरे को व्यवस्थित करके उसको कचरा गाड़ी तक पहुंचाने का प्रयास करें। डॉ डी के शर्मा ने बताया की कचरे की समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ हमको स्व प्रेरित होकर भी प्रयास करने होंगे अन्यथा यह समस्या और विकराल रूप से बढ़ती जाएगी। डॉ साधना रघुवंशी ने बताया कि जिस तरह इंदौर में कचरे का प्रबंधन किया जा रहा है, इसी तरीके से सभी जगह प्रबंधन किया जाए तो स्थितियां काफी सुधर सकती हैं। छात्राओं में वीनस शर्मा ने बताया कि हम स्वयं के व्यवहार में परिवर्तन लाएं। जब हम दूसरे को कचरा फेंकते हैं तो हम भी उनकी तरह कचरे को अव्यवस्थित करने लगते हैं। यदि हम जागरूक हैं तो कचरे का प्रबंधन किया जा सकता है। लोगों को समझाइश दी जाए।यदि नहीं मानते तो जुर्माना लगाना भी उचित रहेगा। अतिया खान ने बताया प्लास्टिक कचरे का हम यदि सही प्रबंधन करेंगे तो जिस तरह बेंगलुरु में उसका सदुपयोग किया जा रहा है और पॉली ब्रांड के नाम से उस पर कार्य किया जा रहा है तो हम भी प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन कर सकते हैं। मंच संचालन करते डॉ रामजी दास राठौर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सभी समस्याओं की जड़ हमारे व्यवहार में है। जब तक हम अपना व्यवहार नहीं बदलेंगे सामाजिक परिवेश को नहीं बदला जा सकता। घरेलू स्तर पर कचरे का प्रबंधन करेंगे तो उसके आगे के प्रबंधन में भी आसानी हो सकती है। हमारा रोजमर्रा का कचरा हो या त्योहारों के टाइम पर या उत्सव के टाइम पर कचरा हो। यदि हम उसको सही रूप से व्यवस्थित करके कचरा गाड़ी में डालेंगे तो उस कचरे को आगे प्रोसेस करने में भी सुविधा रहती है। हमारे द्वारा यदि सड़कों पर किसी भी तरह का कचरा नहीं फेंका जाएगा तो शहर से अपने आप आवारा मवेशियों की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। क्योंकि शहर में दुर्घटनाओं का एक कारण आवारा मवेशियों को माना जाता है जबकि यदि कचरा प्रबंधन व्यवस्थित हो तो इस समस्या का समाधान भी हो सकता है।
Check Also
हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन
🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …