Breaking News
Oplus_131072

कर्मचारियों को डीए का एरियर देने की प्रोसेस तय:दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू

भोपाल-

दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त, अक्टूबर के डीए की प्रोसेस भी शुरू|

आयुक्त कोष एवं लेखा मध्य प्रदेश ने 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की वृद्धि के आधार पर करीब 7.50 लाख कर्मचारियों को 4 समान किस्तों में एरियर देने की प्रोसेस तय कर दी है। एरियर की गणना ‘एरियर केल्कुलेशन शीट’ से की जाएगी। अक्टूबर की किस्त देने की सुविधा जिला कोषालय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है, जबकि दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक दी जाने वाली किस्तों की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य शासन के निर्णय अनुसार कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में दी जानी है। इसलिए आयुक्त ने कोषालय अधिकारियों से इस पर तेजी से काम करने को कहा है।

निर्देश में कहा गया है कि अक्टूबर में देय डीए के एरियर का जेनरेशन करने के लिए’पे-रोल एरियर केल्कुलेशन’ (इंटरनल प्रोसेस) का चयन किया जाएगा। दरअसल, शासन ने डीए का नगद लाभ अक्टूबर 2024 से दिया है पर रोशन के त्योहार दिवाली के मद्देनजर अक्टूबर का वेतन 25 से 29 अक्टूबर के बीच ही वितरित कर दिया गया। जबकि डीए देने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को की। इसलिए अक्टूबर को एरियर अलग से दिया जा रहा है। वहीं दिसंबर 2024 और जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 में समान किस्तों में डीए का 9 माह का एरियर दिया जाएगा। इसकी प्रोसेस भी समान रहेगी।

डीडीओ को सूचित करने के निर्देश

आयुक्त कोष एवं लेखा ने जिला कोषालय अधिकारियों से कहा है कि एरिसर देने की प्रोसेस कीआहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को दें। ताकि एरियर की गणना और भुगतान में कोई समस्या न आए।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …