*कृष्ण जन्माष्टमी पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कैदियों को तोहफा,एक माह की सजा माफ*
*ग्वालियर जेल में*
*कैदियों के लिए अब एंबुलेंस सुविधा भी*
*भोपाल/ग्वालियर:कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राज्य की जेलों में बंद सभी कैदियों को तोहफा दिया है। उन्होंने सभी कैदियों कि एक माह की सजा माफ करने की घोषणा की है।ग्वालियर जिला जेल में आयोजित समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री ने वहा के कैदियों के लिए अनेक घोषणाएं भी की।*
गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कृष्ण जन्माष्टमी पर ग्वालियर जेल में आयोजित समारोह में कैदियों को संबोधित करते हुए कहां कि मेरे अधिकार में जो भी है में उसका उपयोग जेल में अच्छा वातावरण देने और आपको सुविधाएं देने में उपयोग करने में पीछे नहीं रहूंगा।में आज के पावन पर्व पर प्रदेश की जेलों में बंद सभी कैदियों कि एक माह की सजा माफ करने की घोषणा करता हू।
उन्होंने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि यहा ग्वालियर जिला जेल में एंबुलेंस सुविधा नहीं है। जेल में यह सुविधा भी शीघ्र होगी इस संबंध में मैने निर्देश दे दिए है।जेल में कैदियों को केंटिंग कि सुविधा भी होगी।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि में यहां कोई भी घोषणा कर दू वह सब आप को खुशी देने के लिए क्षणिक मात्र है।
आपके दुख और तकलीफ को मैं समझता हू में परमात्मा से प्रार्थना करूंगा की आपको संबल दे।