Breaking News

वैक्सीनेशन शिविर लगाएं: मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

वैक्सीनेशन शिविर लगाएं: मंत्री डॉ. मिश्रा

अस्पतालों से समन्वय कर जवानों को भर्ती कराएं

27 अप्रेल 2021 भोपाल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करें। इससे जवानों और उनके परिजनों को संक्रमण के खतरे से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने संक्रमित होने वाले पुलिस के जवानों को अस्पतालों से समन्वय कर भर्ती कराने के भी निर्देश दिए।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमें हर हाल में कोरोना से जंग को जीतना है। सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखना है और फील्ड में कार्य कर रहे जवानों की निरंतर हौसला अफजाई करते रहना है। डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो उन्हें तत्काल अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि उनका निराकरण किया जा सके। बैठक में पुलिस अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इंदौर में अस्थाई जेल बनाई गई है। इंदौर में पुलिस के 111 एक्टिव केस है जिसमे 106 घर पर आइसोलेशन में है। शेष 5 कोरोना पॉजिटिव जवान अस्पताल में है।
बैठक में इंदौर पुलिस जोन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में शामिल करें कोदो-कुटकी के व्यंजन

🔊 Listen to this पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में शामिल करें कोदो-कुटकी के …