Breaking News

कोलारस कस्बे में एक गल्ले के गोदाम में चोरी

शिवपुरी Sep 26, 2023 

जिले के कोलारस कस्बे में एक गल्ले के गोदाम से चोर चना की 30 बोरियों को लोडिंग वाहन में भरकर ले गये। चोरी की वारदात में उपयोग किया गया लोडिंग वाहन गोदाम के पास एक होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

गोदाम मालिक सोनू जैन ने बताया कि मेरा गोदाम मानीपुरा-लाल पुलिया के बीच साया होटल के सामने हैं। मेरे गोदाम पर चना (किस्म G5) का स्टॉक रखा हुआ था। 25 सितंबर की रात अज्ञात चोर मेरे गोदाम की दीवार फलांग कर गोदाम में प्रवेश किये फिर गोदाम के जीनों की मदद से चने के 30 कट्टे चोरी कर ले गये। चोरी वारदात में इस्तेमाल लोडिंग वाहन के आने और जाने का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। सोनू जैन ने बताया कि प्रति चने के कट्टे का बजन 30 किलो था। चोरी की वारदात से उसे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ। इसकी शिकायत  कराई गई है पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Check Also

आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

🔊 Listen to this संवाददाता अतुल जैन 01/02/2025 आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में वार्षिक …