Breaking News

MOTN Survey: देश में आज हों चुनाव तो भाजपा को हो सकता है बड़ा नुकसान, घटेंगी इतनी सीटें

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के अधिकांश राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स का सर्वे सामने आया है। ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार की लोकप्रियता में गिरावट आई है। इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हों तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को चुनाव में 303 सीटों पर ही जीत मिलने की संभावना है। जबकि बीजेपी की बात करें, तो लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए, जानते हैं कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो उस स्थिति में बीजेपी को कितने सीटों का नुकसान होगा।

बीजेपी को हो सकता है 32 सीटों का नुकसान
‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी की सीटों की संख्या 303 से घटकर 271 सीटों पर आ सकती है, जो बहुमत की संख्या से एक कम है। वहीं आज चुनाव होने की स्थिति में कांग्रेस को 8 सीटों का फायदा होगा, जबकि यूपीए को कुल 15 सीटों का फायदा हो सकता है। ‘मूड ऑफ द नेशन’ के सर्वे के मुताबिक, आज चुनाव हुए तो एनडीए को 50 सीटों का नुकसान हो सकता है। हालांकि, फिर भी एनडीए 303 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार सकती है।

यूपीए को हो सकता है 15 सीटों का लाभ
लोकसभा चुनाव 2019 के मत प्रतिशत के मुकाबले एनडीए को 4 फीसदी वोट का नुकसान हो सकता है और इस कारण एनडीए की 50 सीटें कम हो सकती हैं। वहीं, यूपीए के 2 फीसदी वोट बढ़ सकते हैं और इस कारण उनको 15 सीटों का फायदा हो सकता है। सीएए पर लोगों के विरोध प्रदर्शन और नाराजगी का असर बीजेपी की लोकप्रियता पर पड़ा है।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …