Breaking News

नरोत्तम मिश्रा ने कहा -48 घंटे में मध्यप्रदेश में बदल सकती है सरकार’

सीएम के सवाल पर नरोत्तम ने कहा कि ये जेपी नड्डा तय करेंगे
भोपाल/ फ्लोर टेस्ट नहीं होने पर बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। बीजेपी के लोग लगातार वार कर रहे हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो सीएम कमलनाथ को रणछोड़दास करार दे दिया है। अब बीजेपी के बड़े नेता नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश की सियासी पिक्चर साफ हो जाएगी। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि इस दौरान सरकार भी बदल सकती है।

बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। राज्यपाल के एक मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही दस दिनों के लिए कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दी गई है। लेकिन बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी रही। ऐसा नहीं होने पर बीजेपी अपने विधायकों की परेड राज्यपाल के सामने करवाई है। इसके साथ ही फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

48 घंटे में पिक्चर हो जाएगी साफ
नरोत्तम मिश्रा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सियासी पिक्चर 48 घंटे के अंदर क्लियर हो जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि 48 घंटे में प्रदेश की सरकार भी बदल सकती है। कांग्रेस के अपने ही लोग सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हैं। यह सरकार अपनी बोझ से ही जा रही है। जब से सियासी हालात बदले हैं, तब से सरकार लगातार अफवाह उड़ा रही है।

जेपी नड्डा तय करेंगे
वहीं, नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि बीजेपी की सरकार बनती है कि सीएम कौन होगा। आप या शिवराज सिंह चौहान। नरोत्तम ने कहा कि ये हम और शिवराज सिंह चौहान तो तय करेंगे नहीं, ये तय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि शिवराज सीएम और नरोत्तम डिप्टी सीएम बनेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत कुछ पता होता है।

दिल्ली में बैठक
मध्यप्रदेश में सियासी हलचल को लेकर बीजेपी नेताओं की दिल्ली में लगातार बैठक चल रही है। इस बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हो रहे हैं। प्रदेश की स्थिति ये नेता लगातार आलाकमान को अपडेट करवा रहे हैं। साथ ही चर्चा यह भी है कि बीजेपी अपने विधायकों को फिर से मानसेर स्थित होटल भेज सकती है।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …