🤗 बेटा 🤗
वो बेटा जो दूर पढ़ने जाता हैं
खाना बना कैसा भी हो
बड़े चाव से खाता है
याद आकर भी मैं मस्त हूँ कहकर
सिसकिया घर से दूर भर लेता है
मेरे पास वक़्त नहीं
पढ़ने का कहकर
बात कम कर लिया करता है
माँ क्या कर रही हो
पापा से बात करादो
बस यहीं कुछ दो बाते कर
मन भर लिया करता है
बहनो से पढ़ाई की बोल
लड़ झगड़ कर
दूसरे दिन बात क्यों नहीं करती
फटकार देता है
वो बेटा अक्सर अपनो को
आँखों से याद कर
अपनो से दूर
जज़्बात छुपा लिया करता है।
#ApurvaShrivastava🙏