MP Board 12th Result 2020: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से अभी बारहवीं कक्षा के नतीजे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस बीच कहा जा रहा है कि बोर्ड इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा को लेकर निश्चित तारीख अभी तय नहीं की है।
बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं का आयोजन 9 से 16 जून के बीच किया। जबकि दसवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। कोरोना महामारी की वजह से इस साल सभी प्रदेशों के बोर्ड रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है। इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी देरी से ही जारी हुआ था। सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के नतीजे भी कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते देरी से जारी हुए थे। ऐसे में संभव है कि एमपी बोर्ड भी किसी भी वक्त बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। यह भी संभव है कि बोर्ड की तरफ से अगस्त में भी बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैें।
बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि जुलाई के तीसरे हफ्ते में बारहवीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस या अगले हफ्ते किसी भी वक्त बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किया जा सकता है। एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in है। बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर चुका है। इस साल दसवीं में 62.84 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 15 विद्यार्थियों को सौ में सौ फीसदी नंबर आए हैं।