PM Modi Address to Nation LIVE Updates: पूरे देश में आधी रात से 21 दिन का लॉकडॉउन, पीएम मोदी बोले- 21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे
PM Narendra Modi Address to Nation Today LIVE News Updates: पीएम मोदी ने कहा कि अगर 21 दिन नहीं संभले तो देश और आ्पका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। कई परिवार हमेशा, हमेशा के लिए तबाह हो जाएगा। यह बात मैं पीएम के तौर पर नहीं एक परिवार के सदस्य के रूप में कह रहा हूं।
PM Modi Address to Nation LIVE Updates: पूरे देश में आधी रात से 21 दिन का लॉकडॉउन, पीएम मोदी बोले- 21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे
पीएम ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों का आभार जताया था।
PM Narendra Modi Address to Nation Today LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश आज एक महत्वपूर्ण निर्णय करने जा रहा है। आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिये, पूरे देश में आज रात 12 बजे से संपूर्ण देश लॉकडाउन होने जा रहा है। हिंदुस्तान को , हिंदुस्तान को हर नागरिक को बचाने के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है। हर जिले हर गांव, हर गली, हर कस्बे को लॉक डाउन किया जा है। यह एक तरह का कर्फ्य ही होगा।
मंथन न्यूज-9907832876
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर ऐसी लापरवाही जारी रही तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। और यह कीमत कितनी बड़ी चुकानी पड़ेगी। इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। लंबा समय है लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे पास एक ही रास्ता है। पीएम मोदी ने कहा, मेरा विश्वास है कि हर हिंदुस्तान न सिर्फ इस संकट का सामना करेगा बल्कि इस संकट की घड़ी से विजयी होकर निकलेगा।
ओलंपिक पर भी टूटा कोरोना का कहर, रद्द हो गया खेलों का महाकुंभ
श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 100 पहुंची
श्रीलंका में चार नये मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 100 तक पहुंच गई है। वहीं, रूस के अधिकारी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि देश में कोरोना वायरस का कितना प्रभाव हुआ है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर श्रीलंका ने देश में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित कर दिया है। स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक अनिकल जयंसिंघे ने बताया, ‘‘ आज हमें कोरोना वायरस के चार मामले मिले। इनमें से तीन इटली और एक अमेरिका से आया था।’’ उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते राजधानी कोलंबो में चार दिनों से लागू कर्फ्यू में मंगलवार को ढील दी। इसके बाद दुकानों में लोगों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली।
इस बीच, रूसी अधिकारी ने कहा कि प्रशासन अभी तक कोरोना वायरस के प्रभाव का आकलन नहीं कर पाया है और इस महमारी से निपटने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि रूस में कोरोना वायरस संक्रमितों की आधिकारिक संख्या 495 है।
05:23 (IST)
25 MAR 2020
वायरस: शादी में भीड़ न जुटे इसलिए व्यक्ति ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर माता-पिता को समझाने को कहा
ओडिशा के 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि वह उसके माता-पिता को इस बात के लिए राजी करें कि अगले महीने होने वाली उसकी शादी में ‘अतिथियों का जमावड़ा’ न हो। ओडिशा के ग्राम विकास रेजीडेंशियल स्कूल के रणनीतिकार और मीडिया समन्वयक रोहित कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह उनके परिवार को समझाएं क्योंकि परिवार उनका प्रशंसक है और उनकी बात मानता है। कुमार की शादी अप्रैल के अंत में होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने परिवार को यह मनाने की कोशिश कर रहा हूं कि वह बिना भीड़ जुटाए शादी संपन्न कराये लेकिन मेरा परिवार मेरी बात मान नहीं रहा है क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि एक महीने में चीजें सामान्य हो जाएगी। लेकिन मुझे डर है कि भले ही एक महीने में चीजें तुलनात्मक रूप से ठीक हो जाए लेकिन उस समय भी लोगों को जमा करना खतरा मोल लेना होगा।’’
04:39 (IST)
25 MAR 2020
उप्र में 1326 लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन कड़ाई से लागू करने के मकसद से पुलिस ने मंगलवार को आदेशों के उल्लंघन के लिए 1326 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के मकसद से उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत 1326 प्राथमिकी दर्ज की गई। यह सरकारी आदेशों के उल्लंघन से जुड़ी धारा है। उन्होंने बताया कि 38,308 वाहनों का चालान किया गया और 2423 वाहन जब्त किए गए।
04:11 (IST)
25 MAR 2020
कोरोना वायरस की बंदी से देश बर्बाद हो सकता : ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू बंदी में ढील देने के फैसले का मंगलवार को बचाव किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बंदी के कदम से देश बर्बाद हो सकता है। फॉक्स न्यूज पर ट्रम्प् ने कहा, ‘‘ बहुत से लोग मुझसे सहमत होंगे। हमारा देश बंदी के लिए नहीं बना है। आप बंद कर देश को बर्बाद कर सकते हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी और पृथक रहने के उपाय को खत्म किया जाए या नहीं इसकी समीक्षा के लिए वह अगले हफ्ते स्थिति का आकलन करेंगे।’’
03:21 (IST)
25 MAR 2020
राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष का उद्देश्य त्वरित कार्रवाई करना है -स्वास्थ्य सचिव
झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने आज कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने सभी उपायुक्तों को जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में उचित ढंग से कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन होने के कारण अन्य राज्यों से झारखंड वापस आने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं। इसलिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में बंद लागू किया है ताकि यह बीमारी अपने तीसरे स्टेज (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) में ना पहुंचे।
23:27 (IST)
24 MAR 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई के उचित इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश जारी किए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) के उचित इस्तेमाल पर मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए जिसका उपयोग एकांत देखभाल केंद्रों, अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य द्वारा किया जा रहा है।
23:18 (IST)
24 MAR 2020
श्रीनगर में लोगों से घर में नमाज पढ़ने को कहा
कोरोना वायरस महामारी के चलते अंजुमन औकफ जामिया मस्जिद ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि वे मस्जिदों में समूह में नमाज पढ़ने न जाएं। अंजुमन के एक प्रवक्ता ने वक्तव्य जारी कर कहा, “जैसा कि इस्लामी इतिहास में उल्लिखित है, इस्लामी शिक्षा के आलोक में अंजुमन औकफ जामा मस्जिद लोगों से अपील करती है कि वे घर में नमाज पढ़ें क्योंकि कोरोना वायरस फैल रहा है। अंजुमन ने पहले ही श्रीनगर की जामा मस्जिद में कुछ समय के लिए सामूहिक नमाज स्थगित कर दी है।”
22:57 (IST)
24 MAR 2020
कोराना वायरस: हरियाणा में 447 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया
कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने मंगलवार को हाल में चयनित 400 से अधिक डॉक्टरों को नियुक्त करने का फैसला किया है। इसके अलावा इस संक्रमण के खिलाफ मुहिम में प्रत्येक विभाग के लिए सौ करोड़ रुपये की निधि का सृजन किया है। सरकार ने अन्य स्वास्थ्य उपायों के अलावा, पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पतालों को अधिसूचित करने के अलावा चार स्थानों पर निजी प्रयोगशालाओं को जांच करने की अनुमति देने का फैसला किया।
22:55 (IST)
24 MAR 2020
खाद्य, किराना, फल, सब्जियां, डेयरी खुले रहेंगे
लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार उचित मूल्य की दुकानें और खाद्य, किराना, फल, सब्जियां, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे की दुकानें खुली रहेंगी।
21:36 (IST)
24 MAR 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस की रोकथाम के स्तर और प्रबंधन की समीक्षा की
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश में कोविड-19 की रोकथाम के स्तर और प्रबंधन की समीक्षा की और सामुदायिक निगरानी तथा संपर्क का पता लगाने की गुणवत्ता और मजबूती पर जोर दिया। हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के नियंत्रण कक्ष और जांच प्रयोगशालाओं का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूदा स्तर की समीक्षा की।
21:28 (IST)
24 MAR 2020
हरियाणा में लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए 90 गिरफ्तार
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी करने के एक दिन बाद मंगलवार को पूरे हरियाणा में लॉकडाउन (बंद) कर दिया गया। लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए राज्यभर में पुलिस ने 90 लोगों को गिरफ्तार किया है।
21:19 (IST)
24 MAR 2020
पीएम ने किया ट्वीट-घबराने की जरूरत नहीं
राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पीएम ने बताया कि आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने लिखा कि केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं।
21:09 (IST)
24 MAR 2020
गृह मंत्रालय जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाइडलाइन जारी करेगा
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यात्रा और जरूरी सेवाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी। हॉटलाइन से मिलेगी मदद
21:06 (IST)
24 MAR 2020
आपका सिर्फ एक कदम, कोरोना जैसी गंभीर महामारी को आपके घर में ले आ सकता हैः मोदी
आज के फैसले ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। आपको यह याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ एक कदम, कोरोना जैसी गंभीर महामारी को आपके घर में ले आ सकता है। कोरोना से तभी बचा जा सकता है जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए।
20:54 (IST)
24 MAR 2020
राज्य सरकार सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दें
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दें। पीएम मोदी ने कहा कि ये वक्त कदम-कदम संयम बरतने का है। ये धैर्य और अनुशासन का वक्त है।
20:47 (IST)
24 MAR 2020
21 दिन नहीं संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगेः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैंने पिछली बार बात की थी तो मैंने कहा था कि मैं आपसे कुछ सप्ताह मांगने आया हूं। आने वाले 21 दिन हर नागरिक, हर परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना वायरस की साइकिल तोड़ने के लिए 21 दिन बहुत अहम है। अगर 21 दिन नहीं संभले तो देश और आ्पका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। कई परिवार हमेशा, हमेशा के लिए तबाह हो जाएगा। यह बात मैं पीएम के तौर पर नहीं एक परिवार के सदस्य के रूप में कह रहा हू।
20:43 (IST)
24 MAR 2020
संक्रमण का साइकिल तोड़ना होगाःपीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का सोशल डिस्टेंसिग के अलावा कोई तरीका नहीं है। कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की जो साइकिल है उस साइकिल को तोड़ना ही होगा।
20:42 (IST)
24 MAR 2020
दो लाख संक्रमित लोगों से 4 चार दिन में एक लाख लोग और संक्रमितः रिपोर्ट
एक व्यक्ति सैकड़ों लोगों में फैला सकता है। इस तरह यह बीमारी आग की तरफ फैल सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रिमित व्यक्ति की संख्या को 1 लाख तक पहुंचने में 67 दिन लगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 11 दिन में यह 1 लाख नए लोग संक्रमित हो गए।
20:41 (IST)
24 MAR 2020
तमाम तैयारियों और प्रयासों के बावजूद चुनौती बढ़ती जा रही हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस लिए बाहर निकलना क्या होता यह 21 दिन के लिए भूल जाइए। घर में ही रहें, घर में ही रहे। यह इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों और प्रयासों के बावजदू इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है।
20:39 (IST)
24 MAR 2020
‘देश को चुकानी होगी लॉकडाउन की कीमत लेकिन जीवन बचाना जरूरी’
कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए यह कदम बहुत ही आवश्यक है। निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की आर्थिक कीमत देश को चुकानी पड़ेगी। एक-एक भारतीय को बचाना। आपके जीवन को बचाना। आपके परिवार को बचाना, मेरी भारत सरकार की , हर सरकार की। हर स्थानीय निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस लिए मेरी आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए देश में लॉकडाउन 21 दिन का होगा।
20:31 (IST)
24 MAR 2020
पीएम ने लॉकडाउन के नियम के उल्लंघन पर जताई थी नाराजगी
पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।इससे पहले प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।
20:22 (IST)
24 MAR 2020
जनता कर्फ्यू के सफल बनाने के लिए दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई, हर वर्ग के लोग,परीक्षा की घड़ी में साथ आए, जनता कर्फ्य को हर भारतवासी ने सफल बनाया। एक दिन के जनता कर्प्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिल करमुकाबला करते हैं। आप सभी जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।
20:21 (IST)
24 MAR 2020
दुनिया के बड़े देश भी हो रहे बेबसः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आप यह भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देश को भी कैसे इस महामारी ने बेबस कर दिया है। ऐसा नहीं है कि यह देश प्रयास नहीं कर रहे। या उनके पास संसाधनों की कमी है। कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों और प्रयासों के बावजदू इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है।
20:20 (IST)
24 MAR 2020
‘सोशल डिस्टेंसिग पीएम के लिए भी है’
कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिग केवल मरीज के लिए है, बीमार लोगों की आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग हर नागरिक के लिए हर परिवार के लिए है। परिवार के हर सदस्य के लिए है। प्रधानमंत्री के लिए है। कुछ लोगों की लापरवाही आपके परिवार को, आपके दोस्तों को और आगे चल कर पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोक देगी।
20:19 (IST)
24 MAR 2020
पीएम बोले- सामाजिक दूरी है एकमात्र विकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट भी यही कह रहे हैं कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है सोशल डिस्टेंसिंग यानि एक दूसरे से दूर रहना। अपने घरों में ही बंद रहना। कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है। कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की जो साइकिल है उसको तोड़ना ही होगा।
20:09 (IST)
24 MAR 2020
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निराशावाद, नकारात्मकता और अफवाहों से निपटना महत्वपूर्णः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जनता में संघर्ष की भावना को बनाए रखने को जरूरी बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में निराशावाद, नकारात्मकता और अफवाहों से निपटना महत्वपूर्ण है।
19:59 (IST)
24 MAR 2020
राष्ट्र के नाम संबोधन में पहले गोयल और स्मृति की बर्खास्तगी की घोषणा करें प्रधानमंत्री : कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को देश में मॉस्क एवं वेंटिलेटर की ‘भयंकर कमी’ होने का दावा किया और इसके लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र के नाम संबोधन में सबसे पहले अपने इन दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करने की घोषणा करनी चाहिए।
19:08 (IST)
24 MAR 2020
पीएम मोदी ने वीडियोकॉन्फ्रेसिंग के जरिये की डॉक्टरों से बात
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डॉक्टरों से बातचीत की। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा संभाले हुए पेशेवरों, यथा… डॉक्टरों, नर्सों, पायलटों और विमान परिचारिकाओं के साथ भेद-भाव ना करें।
18:48 (IST)
24 MAR 2020
राहुल ने लोगों से कोरोना पर सरकारी दिशानिर्देश मानने और घर में रहने की अपील की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि सभी लोगों को सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक मेलजोल से दूर रहना चाहिए। उन्होंने एक संदेश में लोगों से यह अपील भी की कि वे संकट के इस समय में समाज के कमजोर लोगों, दिव्यांगों और बुजुर्गों की हर संभव मदद करें।
17:18 (IST)
24 MAR 2020
भाजपा नेता विजय गोयल ने ट्वीट कर लोगों से किया आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे पूरे देश को संबोधित करेंगे और कोरोना वायरस की समस्या से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। सारे देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के संबोधन को अवश्य सुनें।