Breaking News

*अभियोजन विभाग मे पुरस्कार हेतु नामांकित हुये अभियोजन अधिकारी*

गुना।म.प्र. लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यो एवं दक्षता का मूल्याकन कर प्रोत्साहित करने की दृस्टि से माननीय संचालक महोदय श्री पुरूषोत्ताम शर्मा लोक अभियेाजन म.प्र. भोपाल द्वारा श्रीमती मोसमी तिवारी इंदौर को ई ट्रेनिगं एवं जनसंपर्क कार्य हेतु Award for Best Innovation in Professional Working (अभियोजन गौरव) से सम्मानित किया गया, एवं श्री अमित शुक्ला एडीपीओ संचालनालय भोपाल को आई.टी. कार्य हेतु Award for Best Innovation in Professional Working (अभियोजन गौरव)सम्मानित किया एवं श्री उदयभान रघुवंशी एडीपीओ संचालनालय भोपाल को शासन में सम्‍न्‍वय एवं नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु for Best Innovation in Professional Working (अभियोजन गौरव) से संमानित किया गया एवं श्री अमित जैन एडीपीओ सागर कोर्ट मोहर्रर पर नियंत्रण तंत्र की स्थापना for Best Innovation in Professional Working (अभियोजन गौरव) से सम्मानित किया गया एवं श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा सहायक संचालक संचालनालय भोपाल संचालनालय स्तर पर कार्य समन्वय एवं प्रशासनिक व्यावस्था के लिये Award Significant contribution Professional Working (अभियोजन गौरव) से पुरूस्‍कृत किया गया एवं श्री अकरम शेख डीपीओ इंदौर को कार्यालय नवीनीकरण एवं रख-रखाव Award Significant contribution Professional Working (अभियोजन गौरव) एवं श्रीमती सीमा शर्मा एडीपीओ रतलाम पुस्तक लेखन Award Significant contribution Professional Working (अभियोजन गौरव) एवं श्री लोकेन्द्र द्विवेदी एडीपीओ संचालनालय भोपाल को प्रकरण वा‍पसी संबंधी शासन की नीति का क्रियान्वयन के लिए Award Significant contribution Professional Working (अभियोजन गौरव) से सम्मानित किया गया।
उक्त जानकारी गोपाल सिंह सिकरवार जनसंपर्क अधिकारी ग्वालियर द्वारा दी गई।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …