जयपुर। केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने सोमवार को फुलेरा विधानसभा की पचकोडिया, मुंडोती, मंढ़ा भीमसिंह, अणतपुरा, भैंसलाना आदि ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मीडिया और सोशल मीडिया के प्रभाव से आज देश के हर नागरिक में जागरूकता आई है। इसके माध्यम से आम लोगों को पता चलता है कि जनप्रतिनिधि क्या वायदे कर रहें है और क्या विकास के कार्य कर रहें है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों जितना विकास हुआ है उतना विकास कांग्रेस के पांच दशकों के शासन में भी नहीं हुआ। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहे है और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्यिों तक पहुंचा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज उन लोगों के सर पर छत है जिनके पास अपनी जमीन भी नहीं थी। देश में हर तरह से मजबूती आई है और यह एक मजबूत सरकार ही कर सकती है। मोदी जी ने पिछले पांच वर्षों में देश से भ्रष्टाचार मिटाया है इसी कारण सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। 2014 से पहले पंचायतों में कार्य करने के लिए केन्द्र सरकार से जो धनराशि आती थी वह पंचायत के पास ना आकर जयपुर जिले में आती थी। जिले का अधिकारी तय करता था कि इसका उपयोग किस प्रकार हो। 2014 में प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि ग्राम के विकास के लिए पैसा सीधे ग्राम पंचायत को दिया जाएगा और ग्राम की ग्राम सभा और सरपंच प्राथमिकता के आधार पर तय करेंगे कि इसका उपयोग किस कार्य के लिए होगा।
Check Also
नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*
🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …