शिवराज जी जैसा कोई नहीं
मंथन न्यूज़ भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए जो प्रयास किए है वे साधारण श्रेणी के नही है यदि मध्य प्रदेश के नागरिको से यह पूछा जाय कि उन्होंने पूर्व सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार ओर उसके मुखिया शिवराज जी को कसा पाया है ! तो स्वाभिवक ही अधिकांश लोगो का उत्तर होगा मध्य प्रदेश में शिवराज जी जैसा परिश्रमी काविल सहर्दयी ओर समग्र विकास का दृष्टिकोड रखने वाला मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं रहा ! यही नही सरकार को निरंतर कुशलता पूर्वक 11वर्ष चलाने का अवसर मध्यप्रदेश में पहले किसी मुख्यमंत्री को प्राप्त नही हुआ ! आज मध्यप्रदेश चाहें कृषि का श्रेत्र हो या अच्छी सड़क बिजली सिंचाई ओर शिझा की सुविधा का मामला हो आम जनता के लिय निरंन्तर सुविधा बडाने बाला राज्य सिद्ध हुआ है !आम लोगो के ईलाज की बात हो या उन्हें योजनाओ से लाभान्वित करने की मध्य प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किय है !
मंथन न्यूज़ भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए जो प्रयास किए है वे साधारण श्रेणी के नही है यदि मध्य प्रदेश के नागरिको से यह पूछा जाय कि उन्होंने पूर्व सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार ओर उसके मुखिया शिवराज जी को कसा पाया है ! तो स्वाभिवक ही अधिकांश लोगो का उत्तर होगा मध्य प्रदेश में शिवराज जी जैसा परिश्रमी काविल सहर्दयी ओर समग्र विकास का दृष्टिकोड रखने वाला मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं रहा ! यही नही सरकार को निरंतर कुशलता पूर्वक 11वर्ष चलाने का अवसर मध्यप्रदेश में पहले किसी मुख्यमंत्री को प्राप्त नही हुआ ! आज मध्यप्रदेश चाहें कृषि का श्रेत्र हो या अच्छी सड़क बिजली सिंचाई ओर शिझा की सुविधा का मामला हो आम जनता के लिय निरंन्तर सुविधा बडाने बाला राज्य सिद्ध हुआ है !आम लोगो के ईलाज की बात हो या उन्हें योजनाओ से लाभान्वित करने की मध्य प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किय है !
मुख्यमंत्री शिवराज जी और मध्यप्रदेश की जनता एक-दूसरे की भावनाओं को खूब समझते हैं। ऐसा लगता है कि मध्यप्रदेश की जनता जनार्दन मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी के लिए सर्वोपरि है। तभी तो वे एक-दो बार नहीं हजारों बार अपने भाषणों में भी कह चुके हैं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, यहाँ की जनता मेरे लिए भगवान के समान है और जिस मंदिर में भगवान जी विराजे हुए हैं उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान दतिया पधारे थे। इस यात्रा की विशेषता यह थी कि मुख्यमंत्री श्री चौहान और दतिया वासियों ने परस्पर एक दूसरे का दिल जीत लिया था। हुआ दरअसल यूं था कि दतिया के सैकड़ों नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के दतिया पहुँचते ही, दतिया में नव विकसित एयरस्ट्रिप पर उनके स्वागत के दौरान अपनी देशभक्ति की भावना का परिचय दिया। हम जानते हैं कि कुछ दिन पहले राजधानी की केन्द्रीय जेल से जिस तरह कुछ अपराधी भाग निकले थे, उसके पश्चात मध्यप्रदेश की जनता ने अपराधियों और आतंकवादियों के कृत्य प्रबल विरोध किया था। अक्टूबर माह में मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी आए थे। अवसर था भोपाल में शौर्य-स्मारक का उद्घाटन। इसके कुछ समय पहले हम पड़ोसी देश की जम्मू कश्मीर के पास हिसंक कार्यवाही के गवाह भी रहे। इन सभी घटनाओं के बाद जिस तरह देशभक्ति की भावनाएँ उमड़ कर सामने आ रही हैं उसी की अभिव्यक्ति दतिया में देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए। वास्तव में देशभक्तों और राष्ट्रप्रेमियों से प्रेम करने वाले शिवराज जी कहीं भी ऐसी भावनाओं को देख भावनात्मक हो जाते हैं। दतिया के नागरिकों की यह सामयिक पहल और जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान पेश करना की घटना सभी के मन को छूने वाली थी। उस दिन दतिया के प्रबुद्ध नागरिकों ने किया आतंकवाद का सीधा विरोध किया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के दतिया प्रवास के दौरान जहां खुद दतिया के हित में व्यक्त विचारों से दतिया के निवासियों का दिल जीता वहीं दतिया हवाई पट्टी पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका दिल जीता । स्वागतकर्त्ताओं ने “आतंकवाद मुर्दाबाद- शिवराज सिंह जिंदाबाद” के नारों से मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया । इनमें अनेक मुस्लिम बंधु भी शामिल थे । धर्म से परे हटकर मानवता के पक्ष में आतंकवादियों का सीधी विरोध करने वाले प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का दिल जीत लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसी दिन कहा कि दतिया में महानगरों की तरह पुनर्घनत्वीकरण योजना लागू की जाएगी। यहीं नहीं दतिया जिले को सिंचाई की दृष्टि से समृद्ध बनाने और किला चौक दतिया को रिडेंसीफिकेशन स्कीम में शामिल करने की भी उन्होंने घोषणा की। हम जानते हैं कि प्रदेश में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े नगरों में ऐसी योजनाएं लागू की गई हैं । इसी तर्ज पर दतिया में पुनर्घनत्वीकरण योजना पर अमल होने से नगर की तस्वीर परिवर्तित हो जायेगी । गत 11 वर्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के प्रत्येक जिले को ऐसा ही स्नेह और विकास का विशिष्ट अवसर प्रदान किया है। यह शिवराज जी की खास शैली है।
यदि मध्यप्रदेश को कई बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है तो उसके पीछे एक खास वजह मध्यप्रदेश में विकसित सिंचाई सुविधाएं भी हैं। प्रदेश सरकार लगातार किसानों, गरीबों तथा समाज के हर वर्ग के चहुँमुखी विकास के लिये तेजी से कार्य कर रही है। किसान यदि कृषि कार्य के लिये एक लाख रुपये कृषि लोन लेता है, तो उसे एक वर्ष बाद सिर्फ 90 हजार ही लौटाने होते हैं। ऐसा निर्णय देश में पहली बार मध्यप्रदेश सरकार ने लिया है। कृषक कल्याण आयोग का गठन हुआ, कृषि केबिनेट भी बनाई गई। जहाँ पहले प्रदेश में केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा थी, वहीं अब यह बढ़कर 35 लाख हेक्टेयर हो गयी है। अगले दो वर्ष में 50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तथा वर्ष 2022 तक 60 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा बढ़ाने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उसी दिन दतिया में विशाल जनसमुदाय को बताया कि दतिया क्षेत्र में वे ग्राम भी अब सिंचाई सुविधा प्राप्त करेंगे, जहां अभी पर्याप्त सिंचाई नहीं हो पा रही । इस संबंध में शीघ्र ही विशेष सिंचाई योजना क्रियान्वित की जायेगी । उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि प्रस्तावित सिंचाई योजना से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया प्रत्येक स्तर पर तेजी से पूर्ण की जायेगी । मध्यप्रदेश ही नहीं देश में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने वाला दतिया प्रथम जिला भी बना है।
पूनम पुरोहित