Breaking News

देशभक्ति हमारे रग-रग में है, हमें किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं : कमलनाथ

देशभक्ति हमारे रग-रग में है, हमें किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं : कमलनाथ

   

देशभक्ति हमारे रग-रग में है, हमें किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं : कमलनाथ

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लंबे विवाद के बाद शुक्रवार को फरवरी माह के पहली तारीख को वंदे मातरम् शुरू किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण भी शामिल हुए। लेकिन वंदे मातरम् में बीजेपी के लोग नहीं शामिल थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, हमने वन्देमातरम गायन को एक नये स्वरूप में प्रारंभ किया है।

उन्होंने कहा, जब हमने वन्देमातरम् गान को नये स्वरूप में लागू करने की घोषणा की तो भाजपा हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने लग गयी। वो भाजपा जिसके एक भी सदस्य ने आज तक आज़ादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने चली। देशभक्ति हमारे रग-रग में है। इसके लियें हमें किसी से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।

वंदे मातरम में भाजपा का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ। इसको लेकर मंत्रियों ने कहा कि देशभक्ति की बात करने वाली भाजपा के नेताओं को वंदे मातरम में शामिल होना चाहिए था। इसमें आमजन को जोड़ा गया है। ऐसे में भाजपा की वंदे मातरम से दूरी बनाना समझ से परे है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नए साल की पहली तारीख को 13 साल से चली आ रही वन्दे मातरम् गायन की परंपरा को बंद कर दिया था। जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काफी विवाद किया था। बाद में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वंदे मातरम् को नए स्वरूप में लाने की बात कही, जो 1 फरवरी से शुरू किया गया।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …