मध्यप्रदेश में आज शाम 5 बजे होगा फ्लोर टेस्ट
विधानसभा अध्यक्ष ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए
शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सचिव व अध्यक्ष को कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा
Live MP Government Crisis Updates : सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के सचिव और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार विधानसभा की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया।
20 March 2020
10:19 AM
दिग्विजय बोले, कमल नाथ सरकार के पास बहुमत नहीं
मप्र सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होने से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि 22 विधायकों के इस्तीफे होने के बाद कमल नाथ सरकार के पास बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसे और सत्ता के दमपर बहुमत वाली सरकार को अल्पमत में लाया गया है।
10:05 AM
फ्लोर टेस्ट से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी। उसके बाद 12 बजे मुख्यमंत्री कमल नाथ सीएम हाऊस में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
08:21 AM
फ्लोर टेस्ट पर बोले स्पीकर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान होगा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मप्र विधानसभा में आज दोपहर 2 बजे फ्लोर टेस्ट होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा कि मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करता हूं और नियमपूर्वक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट संपन्न कराऊंगा।
08:11 AM
कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। सभी विधायकों को फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
07:55 AM
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करता हूं।
Jyotiraditya M. Scindia
✔
@JM_Scindia
मध्यप्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले का स्वागत करता हूँ।
मुख्यमंत्री कमल नाथ आज दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में पत्रकारों से चर्चा करेंगे।
07:53 AM
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गुरुवार देर रात कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं।