Breaking News

इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, रहें अलर्ट

   

मौसम विभाग की चेतावनी, भारी बारिश से यहां के लोग रहे सावधान

Mansoon 2019 alert in madhya pradesh: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, साथ में जाने कब कहां होगी तेज बारिश…Mansoon 2019 heavy alert in madhya pradesh

भोपाल। देरी से आए मानसून बाद अब मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों को बारिश (Monsoon ALERT ) ने अपनी चपेट में ले लिया है। मानसून की दस्तक राजधानी भाेपाल में होने के बाद यहां रविवार सुबह तक बारिश का क्रम जारी रहा। वहीं इसके साथ ही वर्षा ने मध्य प्रदेश के कई इलाकाें को पानी से सराबोर कर दिया है।
 
चेतावनी (Monsoon ALERT ) : 2 जून 2019 तक के लिए ये है खास…
मौसम विभाग की ओर से बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, नीमच, मंदसौर, देवास, धार, खंडवा, खरगौन, अनूपपुर, सिवनी, डिंडोरी, छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट में भारी वर्षा की चेतावनी (Monsoon ALERT ) जारी की गई है।

वहीं मौसम विभाग ( Weather ) के अनुसार रविवार से सोमवार सुबह तक होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, भोपाल, रायसेन, राजगढ, विदिशा, सीहोर, विदिशा, सीहोर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, बुरहानपुर जिलों में अनेक स्थानों पर…
जबकि जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, छिंदवाडा,उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, उमरिया, अनूपपुर, शहडौल, डिंडोरी, दतिया,गुना, ग्वालियर,शिवपुरी,अशोक नगर जिलों मेंं कुछ स्थानों पर… व मध्यप्रदेश के शेष जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा/गरज चमक के साथ बौछारें (Monsoon ALERT ) , तेज हवाएं ( अल्पकालिक हवा की गति 30 से 40 किमी/घंटा) चल सकती हैं।
वहीं माैसम के जानकारों के अनुसार सोमवार यानि 2 जुलाई काे भोपाल में भारी बारिश हाे सकती है। इसके अलावा आगामी तीन से चार दिनों तक इंदाैर,जबलपुर,उज्जैन, हाेशंगाबाद संभागाें के अलावा मंदसाैर, नीमच जिलाें में भी भारी बारिश की संभावना है।

इसका कारण रविवार काे बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया का बनना बताया जा रहा है। मौसम के जानकार व विभाग से रिटायर्ड हुए एके शर्मा के अनुसार इसके असर से ही मप्र के इन इलाकाें में बारिश (Monsoon ALERT ) हाेगी साथ ही मानसून आगे बढ़ेगा।
माैसम विभाग से सामने आ रही सूचनाओं के अनुसार मानसून अब उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्यप्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है। ऐसे में मानसून की उत्तरी सीमा द्वारिका, अहमदाबाद, भोपाल, जबलपुर, लखीमपुर, मुक्तेश्वर से होकर गुजर रही है।
अब तक ये हुआ…
वहीं इससे पहले शनिवार को राजधानी भोपाल सहित पूरे संभाग में देर रात से रविवार सुबह तक झमाझम बारिश (Monsoon ALERT ) का सिलसिला जारी है। बताया जाता है कि इस दौरान भोपाल में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि रायसेन जिले में दर्ज बारिश 120 मिलीमीटर रही है।
भोपाल का मौसम…
राजधानी में शनिवार देर रात से रुक-रुक कर शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो रविवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान पूरे भोपाल में तेज बारिश(Monsoon ALERT ) हुई। वहीं रविवार सुबह करीब नौ बजे के पूरे शहर पर काले घने बादल छा गए और फिर बारिश में तेजी आ गई। जिसके चलते सड़कों सहित कई स्थानों पर पानी भर गया।रायसेन का हाल
वहीं इससे पहले रायसेन शहर में तेज बारिश के कारण शहर के कई घरों में पानी भर गया। वहीं जिले में भी देर रात से हो रही तेज बारिश (Monsoon ALERT ) से बायपास रोड पर बनाई गई पुलिया धसक गई।मध्य रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश (Monsoon ALERT ) के कारण रामलीला मैदान, तालाब मोहल्ला के लगभग 100 घरों में बारिश का पानी भराया। जिससे लोगों का आवश्यक सामग्री सहित खाने पीने का सामान खराब हो गया।

monsoon in mp04

मानसून की पहली अच्छी बारिश से हुए नुकसान के चलते कई मोहल्लों में लोगों को मजबूरन रतजगा करना पड़ा। जबकि नालों की सफाई न होने से लोगों के घरों में पानी भर गया।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …