भोपाल। कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने सरकार के कामकाज की गति पर सवाल उठाए हैं। शेरा का कहना है कि अधिकारी सरकार को सही ढंग से काम नहीं करने दे रहे हैं, जिससे काम धीमी रफ्तार से हो रहे हैं। छह महीने में ऐसा लग रहा कि सरकार ढीली चल रही है। उन्होंने चर्चा में यह बात कही।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के फैसलों को लेकर कहा कि इतनी बड़ी पार्टी होने के बाद भी आश्चर्य है कि उसमें फैसले नहीं हो पा रहे हैं। न राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय हो पाया है और न ही प्रदेश अध्यक्ष पर कोई फैसला हो सका है। सुरेंद्र सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार को भी इसी से जोड़ा और कहा कि जब तक विस्तार हो नहीं जाता, तब तक वे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो सकेंगे।
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …