पीएम मोदी ने कहा कि 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक पांच सौ और एक हजार के नोट बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं।
मंथन न्यूज़ नई दिल्ली। ठीक 15 दिन पहले वडोदरा में एक समारोह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘क्या हो अगर काले धन के खिलाफ भी एक सर्जिकल स्ट्राइक हो जाए।’ तब किसी को उनकी मंशा का पता नहीं चल पाया था। लेकिन मंगलवार को रात आठ बजे जब प्रधानमंत्री ने अचानक ही राष्ट्र को संबोधित करते हुए आधी रात से देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों को खत्म करने का एलान किया, तब उनकी बात की गहराई का पता चला।
काले धन और भ्रष्टाचार को प्रमुख चुनावी मुद्दा बना कर सत्ता में आई राजग सरकार की तरफ उठाए गए इस कदम को आजादी के बाद देश में भ्रष्टाचार व काले धन के खात्मे के लिए उठाया गया सबसे अहम कदम बताया जा रहा है। मोदी ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि अब पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट सिर्फ कागज के टुकड़े हैं। अब देश में सिर्फ 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, पांच रुपये, दो रुपये के नोटों के अलावा इनसे कम कीमत वाले सिक्के प्रचलन में रहेंगे।
जल्द ही बाजार में अाएंगे नए नोट
वैसे, सरकार नए 500 और 2000 रुपये के नोट बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है। नई व्यवस्था के तहत तैयारियों के लिए बैंकों को बुधवार (09 नवंबर) को बंद करने का फैसला किया गया है, जबकि बुधवार और गुरुवार (9-10 नवंबर को देश के एटीएम भी बंद रहेंगे। इसके बाद एटीएम को खुलेंगे, लेकिन जनता को सिर्फ चार हजार रुपये तक ही निकालने की छूट होगी।
10 नवंबर से 30 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं पुराना नोट
मोदी ने इस कदम से आम जनता को होने वाली समस्या और अफरातफरी से बचने के लिए कई कदमों का एलान किया। सबसे पहले तो जिन लोगों के पास अभी 500 और एक हजार रुपये के नोट हैं, उन्हें इसे बदलने का मौका दिया गया है।10 नवंबर से 30 दिसंबर तक इन पुराने नोटों को बैंकों या डाकघरों में जमा कराने का मौका मिलेगा। ये नोट ग्राहक अपने खाते में जमा करा सकते हैं।
प्रतिदिन एटीएम से निकाल सकते हो इतना रुपया
शुरुआत में ग्राहकों को एटीएम से रोजाना सिर्फ दो हजार रुपये निकालने की छूट होगी। कुछ दिनों बाद इसे बढ़ाकर चार हजार रुपये किया जाएगा। बाद में इस सीमा को और बढ़ाया जा सकता है। यही नहीं, बैंक खाते से भी ग्राहकों को एक दिन में 10 हजार रुपये और 20 हजार रुपये प्रति सप्ताह निकालने की ही छूट होगी। इस सीमा को भी बाद में संशोधित किया जाएगा।
पीएम मोदी ने 40 मिनट तक राष्ट्र के नाम संबोधन किया
प्रधानमंत्री ने 40 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में इस कदम को देश में काले धन के खात्मे के साथ ही भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भी बेहद जरूरी बताया। उन्होंने देश की जनता से आह्वान किया कि यह राष्ट्र निर्माण का मौका है। हम सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए। बड़े नोटों के होने का फायदा आतंकी समूह भी उठा रहे थे। देश के दुश्मन भी नकली नोट छापकर भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। जनता के साथ ही पीएम ने देश के सभी राजनीतिक दलों, समाजिक संगठनों व मीडिया से इस कदम को सफल बनाने में मदद की अपील की।
सभी अवश्यक सेवाअों के लिए पुराने नोट स्वीकार्य होंगे
सरकारी अस्पतालों में भुगतान के लिए, दवा खरीदने के लिए अभी पुराने नोट स्वीकार्य होंगे। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन पर भी इसे स्वीकार किया जाएगा। सरकार के इस कदम को सफल बनाने के लिए वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि 10 नवंबर के बाद से ही नए सीरीज के नोट जारी होने लगेंगे। नए नोट महात्मा गांधी न्यू सीरिज नोट के तहत जारी होंगे। पांच सौ के नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ लाल किले का फोटो होगा, जबकि 2000 रुपये के नोट में गांधी जी के साथ मंगलयान का फोटो होगा।
काले धन को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रूपये के नोटों को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। इन नोटों पर आज रात से ही प्रतिबंध लग जाएगा, सिर्फ बैंक और डाकघर में ही पुराने नोट देकर नए नोट लेने की व्यवस्था होगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये है बड़ी बातें।
1. अब से 500 और 1000 रुपए के नोट अब नहीं चलेंगे। सर्जिकल स्ट्राइक
2. 50 दिनों में यानी 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट बैंकों और डाकघरों के पास जमा कराने होंगे।
3. हालांकि अस्पताल, ट्रेन या श्मशान जैसी कुछ जगहों पर पुराने नोट इस्तेमाल करने के लिए 1-3 दिन तक की ढील दी गई है।
4. 09-10 नवंबर को कुछ एटीएम बंद रहेंगे। शुरु में कुछ दिनों तक हर रोज 2000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाले जा सकेंगे।
5. 09 नवंबर को सभी बैंक पब्लिक के कामों के लिए बंद रहेंगे।
6. चेक, डेबिट-क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
7. बाजार में 500 और 2000 रुपए के नए नोट आएंगे।
8. 25 नवंबर तक 4000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे। 25 नवंबर के बाद इसकी सीमा बढ़ जाएगी।
साथ में सरकार ने लोगो को 500 और 1000 के नोट बदलने का समय दिया
देश में काला धन खत्म करने को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा फैसला किया है। आज रात से ही 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे। यही नहीं 9 और 10 नवंबर को पूरे देश में एटीएम से पैसा भी नहीं निकाला जा सकेगा। पीएम मोदी ने आज शाम देश को संबोधित करते हुए ये बड़ा एलान किया।
सरकार ने लोगों को अपने 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए 50 दिनो का समय दिया है। यानि आज 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक में जाकर अपना पुराना नोट जमा कर सकते हैं और नए नोट ले सकते हैं।
वित्त सचिव शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज रात से ही नए नोट बाजार में आ जाएंगे। यही नहीं अब से 2000 रूपये के नोट भी बाजार में होंगे। 2000 के नए नोट पर मंगलयान की तस्वीर होगी।
कैसा होगा 500 और 2000 रुपये का नया नोट?
पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरबीआई 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी करेगा।
नई दिल्ली, (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काला धन को लेकर सख्त कदम उठाया है। पीएम मोदी ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पांच सौ और हजार रूपये के नोट को बंद करने का एलान किया। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट की तस्वीर जारी की। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से नए नोटों को बाजार में लाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसे होंगे 500 और 1000 रुपये के नए नोट
500 रुपये के नए नोट में लाल किले का फोटो होगा जबकि 2000 रुपये के नोट पर मंगल यान का चित्र होगा।
( पूनम पुरोहित )
–