भोपाल -केंद्र सरकार के एकाएक बड़े नोटों को प्रचलन से बाहर करने के फैसले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कालेधन पर रोक लगेगी। अब देश विकास की दौड़ में तेजी के साथ दौड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को क्रांतिकारी बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाधन विकास के लिए नासूर बन गया था। इससे आतंकवाद की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। वहीं, वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश सरकार के कामकाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि हमारा पूरा लेन-देन ऑनलाइन होता है। इससे दो नंबर का पैसा रद्दी हो जाएगा। 500 और 1000 के नोट सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। निर्णय से 99 प्रतिशत जनता प्रसन्न् होगी। कालाधन रखने वालों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये सर्जिकल स्ट्राइक है
पूनम पुरोहित