Breaking News

MP में फिर से 8 IAS, 7 IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का तबादला

पूर्व सीएम शिवराज के करीबी सीहोर SP राजेश सिंह चंदेल को हटा दिया गया है. उनकी जगह दिग्विजय सिंह के करीबी शिशेन्द्र चौहान को सीहोर की कमान सौंपी गयी है.

MP में फिर से 8 IAS, 7 IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का तबादला

मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. मंत्रालय से देर शाम तबादला सूची जारी हुई. इसमें 8 आईएएस अफसर और राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को इधर से उधर किया गया है. इस फेरबदल में 12 ज़िलों के ज़िला पंचायत सीईओ को बदल दिया गया है.शहडोल, टीकमगढ़ और सीहोर के एसपी बदले गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज के करीबी सीहोर SP राजेश सिंह चंदेल को हटा दिया गया है. उनकी जगह दिग्विजय सिंह के करीबी शिशेन्द्र चौहान को सीहोर की कमान सौंपी गयी है. ग्वालियर, बैतूल और विदिशा के अपर कलेक्टर बदल दिए गए हैं.-मुरैना ज़िला पंचायत सीईओ सोनिया मीना -अपर प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास निगम
-खरगौन जिला पंचायत सीईओ सतीश कुमार, रतलाम नगर निगम कमिश्नर बने
-भिंड जिला पंचायत सीईओ अनूप कुमार- अपर कलेक्टर ग्वालियर बने
-शीतला पटेल सीईओ- जिला पंचायत देवास बनाए गए.
-ऋषभ गुप्ता-अपर कलेक्टर, उज्जैन
-क्षितिज सिंघल – जिला पंचायत शाजापुर
-सलोनी सिडाना – अपर कलेक्टर, जबलपुर
-मूलचंद वर्मा – कमिश्नर, नगर निगम मुरैना
-आर पी भारती, सीईओ ज़िला पंचायत भिंड
-एच पी वर्मा – सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी
-राजेश कुमार जैन, सीईओ, जिला पंचायत अलीराजपुर
-गजेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत, पन्ना
– जगदीश गोमे, अपर कलेक्टर बैतूल
-अजीत श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर, देवास
-मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर खरगौन
-बृजेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर गुना
-डी एस रणदा, सीईओ, जिला पंचायत खरगौन
एम एल त्यागी, सीईओ, जिला पंचायत, बैतूल
-पी सी शर्मा, सीईओ, जिला पंचायत बालाघाट
-नीलेश पारिख, सीईओ, जिला पंचायत उज्जैन
-अरुण श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत गुनाइनके साथ 7 IPS अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है-शिशेंद्र चौहान-एसपी, सीहोर
राजेश सिंह- एआईजी, पीएचक्यू
किरनलता केरकट्टा-एसपी, शहडोल
आशुतोष बागरी-ASP, मुरैना
अनुराग सुजानिया-एसपी, टीकमगढ़
कुमार प्रतीक-कमांडेट, 18वीं वाहिनी बिसबल, शिवपुरी
कुमार सौरभ-AIG, पीएचक्यूये 

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …