Breaking News

पुलवामा हमले के विरोध में शिवपुरी में उबाल

 शिवपुरी पुलवामा के गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले के बाद शिवपुरी मे  एबीवीपी के छात्रो का   गुस्सा फूट पड़ा। हमले के विरोध में छात्र अपने घरों से सड़कों पर उतर आए।

प्रदर्शनों का सबसे ज्यादा असर शहर के मुख्य माधवचौक चौराहे   में देखने को मिला। यहां काफी संख्या में छात्र इकट्ठा हुये। उन्होंने सड़क पर ही  पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रहे छात्रो कहना था कि पाकिस्तान के इशारे पर ही आतंकी कश्मीर में खून की होली खेल रहे हैं। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को एक बार में ही सबक सिखा दिया जाए।  उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
शिवपुरी शहर मे एबीवीपी के छात्रो ने माधवचौक चौराहे  पर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हुए । उन्होंने कहा कि बड़े  जवानों की सुरक्षा और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

Check Also

महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मदद से शव पहुंचा घर – 

🔊 Listen to this महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के कामता की मौत, नहीं मिली एंबुलेंस, …