Breaking News

भाजपा सांसदों के लिए भी परीक्षा साबित होगी परीक्षा पे चर्चा

नई दिल्ली,-बोर्ड परीक्षा से पहले अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे तो भाजपा के सांसदों व विधायकों की भी परीक्षा होगी। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में स्क्रीन लगाकर इसे दिखाएं और सुनिश्चित करें कि कम से कम पांच सौ बच्चे व अभिभावक इसमें शामिल हों। शहरी क्षेत्रों में सिनेमाघरों में भी इसके प्रसारण की व्यवस्था करने को कहा गया है। केंद्रीय टीम हर क्षेत्र से इसका फीडबैक लेगी। केंद्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से इस बाबत सभी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि को इस बाबत पत्र भेजा गया है
प्रधानमंत्री ने पिछले साल एक्जाम वारियर्स नाम की एक किताब लिखी थी जिसका मकसद था कि बच्चे परीक्षा के दबाव से बाहर आएं। वह पुस्तक काफी चर्चा में रही थी। कई बच्चों की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी भेजी गई थी। 29 जनवरी को प्रधानमंत्री तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा करेंगे।इससे पहले सभी सांसदों को मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से भी संवाद का निर्देश दिया गया था। उन्हें कहा गया था कि अब तक नौ लाख से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा चुके हैं। उन्हें पत्र लिखकर शुभकामना दें, उनके साथ वीडियो बनाएं और अपलोड करें। दरअसल भाजपा के सामने दोहरी चुनौती है। कई सांसद भी इस योजना को पूरी तरह नहीं समझ पाए हैं, इसका प्रचार प्रसार तो दूर की बात है। वहीं लाभार्थियों तक यह संदेश भी दरअसल भाजपा चाहती है कि लाभार्थियों तक यह संदेश भी स्पष्ट रहना जरूरी है कि केंद्र सरकार ने यह योजना चलाई है।

Check Also

MP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुरू, एग्जाम से पहले ब्रह्मास्त्र बनेंगी ये ट्रिक्स, सभी जवाब अब रहेंगे याद

🔊 Listen to this MP Police Constable Exam: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की …