Breaking News

दिल्ली परेड में शिवपुरी की हिमांशी का चयन

शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को दिल्ली की मुख्य परेड में मध्य प्रदेश की ओर से शिवपुरी की हिमांशी सोनी का चयन हुआ है। यह अत्यंत गर्व की बात है कि हिमांशी को इस प्रतिष्ठित अवसर पर भाग लेने का अवसर मिला है।

गणतंत्र दिवस परेड में चयनित होने के बाद हिमांशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। यह उपलब्धि न केवल हिमांशी के लिए, बल्कि शिवपुरी जिले और मध्य प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है।

हिमांशी भाजपा जिला संयोजक एडवोकेट रवि सोनी की बेटी हैं, और उनके चयन से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। हिमांशी की मेहनत और लगन ने उन्हें इस महत्वपूर्ण मंच पर पहुँचाया है, और उनकी सफलता ने युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी है।

Check Also

एमपी की जनता के साथ हुआ धोखा, अपनी मौत मरेगी कमलनाथ सरकार: उमा भारती

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश में उमा भारती की सक्रियता से जहां कांग्रेस और …