Breaking News

शिवपुरी: 18 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली, गांव में फैली सनसनी



पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरा में एक 18 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। शव की पहचान छोटू उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है, जो पिछले 4-5 महीनों से अपने ताई मंजू के घर रहकर बटाई पर खेती कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को कन्हैया खेत पर पानी देने गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसके पिता कमलसिंह जब खेत पर गए, तो उन्हें अपने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

Check Also

पारिवारिक विवाद: जेठ ने फांसी लगाई, बहू ने सल्फास खाकर की आत्महत्या”

🔊 Listen to this शिवपुरी में दो आत्महत्याएं: परिवारिक विवाद के चलते उठाया आत्मघाती कदमशिवपुरी …