वैश्विक सलाहकार कंपनी कॉर्न फेरी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।
नई दिल्ली। साल भर मेहनत से काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। इस साल कर्मचारियों का वेतन दहाई अंकों में बढ़ सकता है। हालांकि, महंगाई के कारण वेतन की वास्तविक वृद्धि पांच प्रतिशत के स्तर पर सीमित रह सकती है।
वैश्विक सलाहकार कंपनी कॉर्न फेरी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। कंपनी ने कहा है कि तेज आर्थिक वृद्धि के कारण एशिया में कुल वेतन और वास्तविक वेतन वृद्धि के मामले में भारत शीर्ष पर बना रहेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में देश में वेतनवृद्धि पिछले साल के नौ प्रतिशत के मुकाबले 10 प्रतिशत रह सकती है। हालांकि, महंगाई समायोजित वास्तविक वेतनवृद्घि 2018 के 4.7 प्रतिशत के मुकाबले 5 प्रतिशत रह सकती है।
कॉर्न फेरी इंडिया के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह ने कहा, तेज आर्थिक वृद्घि के बल पर कुल वेतनवृद्घि तथा वास्तविक वेतनवृद्घि के मामले में एशिया में भारत शीर्ष पर बना रहेगा।
पूरे एशिया की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार एशिया में इस साल वेतन में 5.6 प्रतिशत की दर से वृद्घि होने का अनुमान है। कॉर्न फेरी इंडिया ने कहा है कि महंगाई का असर शामिल करने के बाद यह दर 2.6 प्रतिशत रह सकती है।
देश अनुमानित वेतनवृद्घि (प्रतिशत में) (महंगाई का असर शामिल करने के बाद)
भारत 5
वियतनाम 4.80
इंडोनेशिया 3.70
चीन 3.2
सिंगापुर 3
जापान 0.10
Manthan News Just another WordPress site