Breaking News

राजनाथ और सहस्त्रबुद्धे को सौंपी नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी

भोपाल (स्टेट ब्यूरो)। भाजपा विधायक दल की बैठक 6 जनवरी को भोपाल में होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर चर्चा हो चुकी है। चयन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मप्र प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी घोषणा भोपाल में की जा सकती है।
इधर, नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल से मुलाकात की है। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी गुरुवार को दिल्ली में ही थे। उन्होंने भी कई नेताओं के साथ बातचीत की। सूत्र बताते हैं कि नेता प्रतिपक्ष के चयन के मसले पर दोनों नेता दिल्ली में सक्रिय थे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन के साथ ही सत्र की रणनीति तय की जाएगी। सत्र के दौरान विधायकों को किस तरह आक्रामक रवैया रखना है, इन सारी बातों से उन्हें अवगत कराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी इसी बैठक में रणनीति तय होगी। पार्टी नेताओं का मानना है कि हाईकमान के निर्देश के तहत ही स्पीकर के चुनाव का निर्णय लिया जाएगा। उधर, दिल्ली में भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक भी हुई, जिसमें मप्र के सभी मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …