अशोकनगर,-विदेश जाने के लिए अब लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल-इंदौर के चक्कर नहीं काटने होंगे। यह सुविधा क्षेत्रिय स्तर पर डाकघरों से जल्द प्रदान होगी।
सांसद डॉ.केपी यादव ने जन सुविधा के लिए पासपोर्ट बनाने के लिए अपने ही संसदीय क्षेत्र के डाकघरों से ये सुविधा प्रदान करने की मांग देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर के समक्ष शुक्रवार को रखी। सांसद केपी यादव ने बताया कि जन सुविधा की दृष्टि से शासन द्वारा पासपोर्ट बनाने के लिए नियमों में तब्दीली की है। जिसके तहत प्रदेश के कुछ जिलों को चयन किया गया हैं, जहां के डाकघरों से पासपोर्ट बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर सांसद द्वारा गुना संसदीय क्षेत्र के तीनों जिला मुख्यालयों पर डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की मांग विदेश मंत्री एस जयशंकर के समक्ष रखी गई, जिस पर से विदेश मंत्री द्वारा जिलों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने का आश्वासन दिया गया
Manthan News Just another WordPress site
