Breaking News

क्वीन क्लब के फैशन शो का आयोजन पीएस रेजीडेंसी में संपन्न हुआ!

क्वीन क्लब के फैशन शो  का आयोजन पीएस रेजीडेंसी में संपन्न हुआ!
शिवपुरी ब्रेकिंग
29/10/2018
आज होटल पीएस रेसिडेंसी मैं क्वीन क्लब  की ओर से फैशन शो का आयोजन किया गया  !शो का अयोजन आर्गनाइजर विभा रघुवंशी, पूजा चानना, संगीता जैन, उर्वशी चानना रही ! शो में 26 पार्टिसिपेटो ने हिस्सा लिया! पूरा शो तीन राउंड में आयोजित किया गया ! जिसमे शहर की जानी मानी बुभूतियो ने हिस्सा लिया! एवं एक से बढ़कर एक भागीदारी देकर अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया! शो में तीन राउंड चिन्हित किए गए! पहले राउंड में कैटवॉक, दूसरे राउंड में डांस, तथा तीसरा राउंड  पूछे गए सवालों के उत्तर के लिए दिया गया  !   जीतने वाले प्रतियोगियों में सपना बडाया को डायमंड गोल्ड, सुरेखा बिसानी, गोल्ड सिल्वर, शिप्रा जैन  वेस्ट स्माईल प्रवीजा विन्दल बेस्ट  कॉस्टयूम, बेस्ट डांस, बेस्ट कॉन्फिडेंस, से नवाजा गया! ग्वालियर से जजमेंट के लिए आई नोमकॉर्डिनेटर  जान्हवी रोहीरा, शिवपुरी से बिंदु छब्बर  एंव अल्का सांड ने  शो का जजमेंट दिया!
साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किये  !

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …