मोदी और अमित शाह को अपशब्द बोलने वाले सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह सस्पेंड
शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी में पदस्थ सिविल सर्जन गोविंदसिंह पर तीन दिन पूर्व सिटी कोतवाली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अपशब्द कहने पर एफआईआर दर्ज की गई थी इसके बाद एससीएसटी एक्ट की धाराओं का भी इजाफा किया गया था। अब डॉ. गोविंद सिंह
को संचालनालय स्वास्थ्य सेवा द्वारा निलंबित करने की खबर सामने आ रही है। हालांकि कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने फिलहाल आदेश प्राप्त न होने की बात कही है। संभवत: इसी मामले में उन पर निलंबन की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तर से की गई है।
यहां बताना होगा कि गोविंदसिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसे कांग्रेस के चुनाव प्रभारी धनौतिया को पोस्ट किया गया और इस वीडियो के आधार पर धनौतिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शिल्पा गुप्ता को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद कलेक्टर ने वीडियो के आधार पर अपने प्रतिनिधि के तौर पर महिला बाल विकास में पदस्थ लिपिक दिग्विजयसिंह चंदेल को सिटी कोतवाली भेजा था। इस शिकायत के आधार पर सिविल सर्जन गोविंदसिंह पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
Manthan News Just another WordPress site