गड्डे बने आफत आज फिर गिरी गाय
राजेश पाटीदार
गांव के मुख्य मार्ग पर बडे बडे गड्डे है कच्चा रशता है जिसमे गंदगी और नालियों का पानी भरा हुआ है
राजगढ जिला के पीपल्या रसोडा में इन दिनों किचड व गंदगी का अंबार लगा हुआ है।गांव के मध्य बडे बडे गड्डे है जिसमे आये दिन मवेशी गिरते रहते है अभी कुछ दिन पहले राधेश्याम पाटीदार की लडकी गिर गइ थी मोके पर देख लेने के कारण उसे सा कुशल बहार निकाललीया गड्डे व कीचड़ और गंदगी इतनी फैली हुइ है स्कुल के बच्चे ग्रामीण लोगों का निकलने के लिये खासी परेशानी उठाना पड़ रही है। लेकिन ना तो इस तरफ पंचायत ने कोई ध्यान दिया नही किसी मंत्री वा अधिकारी ने इसकी सुचना पुर्व विधायक, सांसद,जन सुनवाई सहीत कही जगह आवेदन देकर सुचना की लेकीन किसी ने इस तरफ आकर तक नही देखा ग्रामीणो का कहना है की क्या सभी को हमारी याद चुनाव के टाईम पर ही आती है क्या किसी घटना घटने का इन्तजार कर रहै है ताकी इसको राजनिती मुद्दा बना ले
Manthan News Just another WordPress site