Breaking News

बारिश पर ये क्या बोल गए कमलनाथ के मंत्री सुखदेव पांसे

दिल्ली:
जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में बारिश से बेटपरी हो गई है वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मंत्रियों को बयानबाजी करने से फुरसत नहीं मिल रही है. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण मुश्किलों में पड़ते दिख रहे हैं. साथ में पांसे ने कमलनाथ सरकार का नाम भी खराब किया है.

बारिश से परेशान मध्य प्रदेश के इस मंत्री ने कहा कि राज्य में जो इतनी मूसलाधार बारिश हो रही है वो शिवराज सिंह के कारण हो रही है. पांसे के मुताबिक, शिवराज सिंह के बयानों से नाराज होकर इंद्रदेव राज्य में इतनी बारिश कर रहे हैं.

सुखदेव पांसे मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के लिए शिवराज को दोषी ठहरा रहे है । दरअसल सुखदेव पांसे अपनी विधान सभा मुलताई विधानसभा क्षेत्र के कामथ में दिव्यांग बच्चों को टॉय साइकल वितरण और मध्यान भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

इस कार्यक्रम में भाषण देते समय उन्होंने अतिवर्षा के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री को महिमा मंडित करना नही भूले। पांसे ने कहा कि बारिश नही हो रही थी तो लोग भगवान को याद कर रहे थे. कोई ताप्ती की पूजा कर रहा था, कोई डुबकी लगा रहा था तो कोई मेढ़क मेंढकी की शादी कर रहा था।

जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तो यह कह दिया कि जबसे कमलनाथ मुख्यमंत्री बने है तब से पानी नही आ रहा है। इसी बात पर इंद्र भगवान रुष्ठ हो गए और अब शिवराज कमलनाथ को बुरा साबित में लगे है। कमलनाथ हिंदुस्तान के एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जो कि 9 बार के सांसद होने का गौरव प्राप्त है। ऐसे व्यक्ति पर यदि कोई लांछन लगाए की पानी नही बरस रहा है तो इंद्र देवता ने सुना कि यह गलत लोग अच्छे आदमी को बदनाम कर रहे है अगस्त के उसी दिन से जो पानी बार्स रहा है जो आज तक बंद नही हुआ है। यह कमलनाथ की अच्छाई है पुण्याई है और किस्मत है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है. मध्यप्रदेश में आने वाले 24 घंटे लोगों को फिर परेशानी में डाल सकते हैं. मौसम विभाग ने आने वाले इन 24 घंटों के दौरान कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में वेदर सिस्टम सक्रिय बने हुए हैं, जिसके चलते देवास ,सीहोर ,अलीराजपुर, धार ,इंदौर और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नीमच ,मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ ,आगर, उज्जैन और झाबुआ में रेड अलर्ट जारी किया है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …