रांची. झारखंड विधान सभा चुनावों पर झारखंड भाजपा के प्रभारी, ओम माथुर ने कहा कि भाजपा राज्य इकाई पिछले एक साल से चुनाव की तैयारी कर रही है. मैंने स्वयं, बूथ स्तर की सभी गतिविधियों और तैयारियों का विश्लेषण किया है. हम निश्चित रूप से 65+ सीटें जीतेंगे और राज्य में भाजपा सरकार बनेगी. आपको बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. राज्य में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा.
7 दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को जबकि 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 20 सीटों पर, तीसरे चरण में 17 सीटों पर, चौथे चरण 15 सीटों पर और पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होगा. उपायुक्तों ने 17-18 अक्टूबर को ही झारखंड का दौरा किया था. झारखंड में 13 जिले नक्सलवाद की समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे.
Manthan News Just another WordPress site