Breaking News

बीजेपी उठा रही सवाल, सिंधिया पर फिर बवाल !

ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर फिर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है और कांग्रेस भी सिंधिया के बचाव में आ गई है और उनके कार्यक्रम में शामिल होने को जायज बता रही है.

सिंधिया को लेकर एक बार फिर सूबे की सियासत गरमा गई है और प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा में हैं. दरअसल ये चर्चा सिंधिया के सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर हो रही है.सिंधिया 30 नवंबर को ग्वालियर अंचल के दौरे पर हैं.लिहाजा वे ग्वालियर लोकसभा सीट की नरवर तहसील में विद्युत पावर स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया हैं और सिंधिया के बार-बार सरकारी आयोजनों में शामिल होना बीजेपी को नागवार गुजर रहा हैं.

बीजेपी के एतराज जताने पर कांग्रेस सिंधिया के बचाव में उतर आई हैं और सरकारी आयोजनों में सिंधिया के शरीक होने को कांग्रेस जायज ठहरा रहीं हैं.कांग्रेस का तर्क है कि, जब बीजेपी के संगठन मंत्री बल्लभ भवन में अधिकारियों की बैठक कर सकते हैं. तो सिंधिया क्यों किसी सरकारी आयोजन का हिस्सा नहीं हो सकते.

सिंधिया के सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने पर पहले भी बखेड़ा खड़ा हो चुका है और एक बार फिर सिंधिया सरकारी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे है और बीजेपी इसे मुद्दा को भुनाने में लगी हुई है.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, बीजेपी की ये रणनीति कितनी कारगर साबित होगी.

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …