भोपाल 5 जनवरी 2020-
आज सागर में एक गरिमामय कार्यक्रम में अभिनेता ,रंगमंच कलाकार राजीव वर्मा (हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय पापा) को प्रथम विट्ठल भाई पटेल सम्मान प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य उद्घोषक विजय मनवानी हैं।कार्यक्रम मनवानी फिल्म्स,सागर और सिंधु संस्कार परिवार का है।कार्यक्रम संयोजक राजेश मनवानी ने सागर की बाल और युवा प्रतिभाओं को गायन,नृत्य विधाओं में आगे बढ़ने के अवसर गत दस साल में देकर उनकी राह रौशन की है।प्रसिद्ध गीतकार और गांधीवादी नेता स्व विट्ठल भाई पटेल के परिजन ,राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया, रघुवीर तिवारी,जनसंपर्क उप संचालक,अशोक मनवानी और सागर शहर के प्रबुद्ध जन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
Manthan News Just another WordPress site