दतिया -मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज विधानसभा क्षेत्र दतिया, सेवड़ा नाका, में रजक समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
डॉ श्री मिश्रा ने रजक समाज को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति – व्यक्ति से मिलकर समाज बनता है समाज से क्षेत्र और क्षेत्र से देश बनता है। इसी तरह से अलग-अलग समाज के लिए भवन का निर्माण होने से सामाजिक कार्यों का बेहतर रूप से संचालन होता है आज मुझे रजक समाज के भवन का लोकार्पण करके अति प्रसन्नता हो रही है
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, कुमकुम रावत, क्रान्ति राय सहित रजक समाज की महिला जिलाध्यक्ष नेहा रजक, राजू रजक, बन्टी रजक, लोकेंद्र रजक, जीतू रजक अशोक रजक, लल्ला रजक, एलपी रजक, ज्ञायादीन रजक दिनेश रजक, राजाराम रजक प्रकाश रजक, और समाज के वरिष्ठ और कनिष्ठा लोग मौजूद रहें
Manthan News Just another WordPress site