शिवपुरी/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्रशर्मा ने कहा है काँग्रेस नेता हरिबल्लभ शुक्ला को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिये, काँग्रेस के नेता कितने मर्द हैं और कैसे निगाहें मिलाते हैं यह सारा देश जानता है।
सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि हरिबल्लभ शुक्ला की पहचान एक बुद्धिजीवी नेता की थी लेकिन जबसे वह अपना स्वाभिमान गिरबी रखकर राजनीति करने लगे हैं बुद्धिभ्रम के शिकार हो गये हैं।
सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि विपक्ष का काम जनता के हित की आवाज़ उठाना होता है श्री शुक्ला बतायें कि उन्होंने पिछले पाँच साल में जनता के मुद्दे उठाये हैं और उनको लेकर प्रशासन का घेराव किया है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस नेता इस बात का ध्यान रखें कि जैसा उनका गाना होगा वैसा हमारा बजाना होगा,भाजपा के कार्यकर्ताओं को हर गलत व्यक्ति की आँखों में आँख डालकर बात करना आता है चाहे वह काँग्रेस के तीसमार खाँ हों या कोई और ।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि हरिबल्लभ शुक्ला जिस दिन अपने नेता की आँख में आँख डालना सीख जायेंगे उस दिन अपनी श्रेष्ठता को फिर से प्राप्त हो जायेंगे।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेन्द्रशर्मा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म.प्र)
mo.9074600001
