जेएनयू हिंसा / एबीवीपी सदस्य कोमल शर्मा ने कहा- मेरे फरार होने का दावा झूठा, मैं जांच में शामिल होने को तैयार
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा के वीडियो में नजर आई नकाबपोश छात्राऔर दो अन्य छात्रों को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था
दिल्ली पुलिस ने छात्राकी पहचान कोमल शर्मा के रूप में की थी, एबीवीपी ने माना था कि छात्रा उसके संगठन की सदस्य
नई दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सदस्य कोमल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा मामले में जांच के लिए तैयार है। उसने कहा- मेरेफरार होने का आरोप पूरी तरह झूठा है। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। इससे पहलेदिल्ली पुलिस की ओर सेकोमल शर्मा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि,घटना के बाद से ही उसके फरार होने की खबरें थीं।
कोमल ने पुलिस उपायुक्त (अपराध) जॉय तिर्की को इस मामले में पत्र लिखा। उसने कहा-मैं राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय में या आप जहां कहें वहां पूछताछ के लिए आ सकती हूं। आप ईमेल के जरिए मुझे सूचित कर सकते हैं। मुझे और मेरे परिवार को मेरी सुरक्षा की चिंता है। आप मेरी सुरक्षासुनिश्चित करें।
कोमल ने महिला आयोग से शिकायत की थी
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा से जुड़ेवीडियो मेंनकाबपोश छात्रा कीकोमल शर्मा के रूप मेंपहचान की थी। एबीवीपी ने भी यह स्वीकार किया था कि कोमल हमारे संगठन की सदस्य है। इसी बीच कोमल ने भीहिंसा मामले में नाम घसीटे जाने पर बुधवार को महिला आयोग से शिकायत की थी। उसने कहा था कि मेरा नाम बदनाम किया जा रहा है।
‘वीडियो में नजर आ रही लड़की मैं नहीं’
कोमल ने कहा था- वीडियो में नजर आ रही लड़की वह नहीं है। कोमल शर्मा पर आरोप है कि 5 जनवरी को हुई हिंसा मेंउसने दो अन्य लोगों के साथ साबरमती हॉस्टल में छात्रों को धमकाया था। उसके साथ नकाबपोश छात्र अक्षत अवस्थी और रोहित शाह थे।
Manthan News Just another WordPress site