Breaking News

मध्य प्रदेशः सीएम कमलनाथ बोले- धान खरीदी के बाद 5 दिनों में भुगतान ना हो रहा तो मुझे फोन करें

मुख्यमंत्री ने यह बात आज राज्य विधानसभा में विधायक नरोत्तम मिश्रा द्वारा उठाए गए अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को भुगतान होने के उठाए मुद्दे का जवाब देते हुए कही.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि धान खरीदी के बाद अगर 5 दिनों में किसान को भुगतान नहीं मिल रहा है तो आप (विधायक) मुझे फोन करें, उस केन्द्र पर शीघ्र भुगतान की व्यवस्था की जाएगी. अतिवृष्टि, ओला वृष्टि से फसल नुकसान का सर्वे किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने यह बात आज राज्य विधानसभा में विधायक नरोत्तम मिश्रा द्वारा उठाए गए अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को भुगतान होने के उठाए मुद्दे का जवाब देते हुए कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 4 से 6 माह में ऐतिहासिक अतिवृष्टि हुई है, इसमें करीब 8 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. 2 हजार करोड़ रुपए का नुकसान तो पुल-पुलिया, सड़क और मकान डूब गए, टूट गए उनका हुआ.

हमने केन्द्र सरकर से निवेदन किया है फिर कर रहे हैं. केन्द्र से मदद की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 27 एवं 28 जनवरी को रायपुर में गृह मंत्री के साथ इन विषयों पर बैठक है. जो ओलावृष्टि हुई है उसमें भी केन्द्र हमारी मदद करे हम यह प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने की ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान का सर्वे किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को भुगतान न मिलने की बात पर कहा कि हमने दो दिन पहले बैठक बुलाकर तय किया है कि किसान को 3 दिन में पैसा मिल जाना चाहिए. आप अगर किसान को 5 दिन में पैसा नहीं मिले तो मुझे फोन पर सूचित करें.

उन्होंने कहा कि खदीदी के नए केन्द्र खोलने की आवश्यकता है तो आप भी मुझे सूचित कर दें हम आवश्य खोलेंगे. सबकों इसमें संतुष्ट नहीं किया जा सकता, पर मोटा-मोटी संतुष्टि हो जाए, इसमें जो भी आपके सुझाव हैं, इसमें हमारी मदद होगी. आप हमारा ध्यान आकर्षित करिए. हम तुरंत व्यवस्था करेंगे ताकि किसान को परेशान न होना पड़ा.

Check Also

जानें कब पेश होगा यूनियन बजट 2026-27? 8th pay को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

🔊 Listen to this जानें कब पेश होगा यूनियन बजट 2026-27? 8th pay को लेकर …