शहर के हाथी खाना क्षेत्र में आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूटना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की पहचान आरक्षक मुकेश शर्मा के रूप में हुई। वर्तमान में मुकेश पुलिस लाइन में अटैच था। आरक्षक की मौत कैसे हुए इसका पता लगो बगैर पुलिस मुकेश की मौत हार्ट अटैक से होना बताने लगी। मुकेश के परिवार के लोगों ने बताया की उसे कुछ दिनों पहले ही हार्ट अटैक आया था। मुकेश शनिवार की सुबह जल्द ही घर से निकला था। थोड़ी देर बाद उसकी मौत की खबर मिली।
नशे करता था मुकेश
मुकेश शर्मा के बारे में यह भी सुनने में आया है कि वह स्मैक का नशा करता था। जिसके कारण उसकी तबियत खराब चल रही थी। शिवपुरी में स्मैक का नशा जोरों पर चल रहा है। अभी हाल ही में 20 साल की लडक़ी की मौत स्मैक का नशा करने से हो गई। वह घर से 4 दिन से गायब थी फिर एक दिन उसकी लाश पास वाले मुह्ल्ले में चबूतरे पर रखी मिली थी। शिवपुरी में स्मैक का नशा बहुत बढ़ता जा रहा है पुलिस स्वयं स्मैक की सप्लाई करने वालों को पकडऩे की जगह उन्हें संरक्षण दे रही है। नशे का व्यापार करने वालों पर नेताओं और पुलिस अधिकारियों का हाथ होने से वे बच निकलते हैं।
शहर उतरा विरोध में
शहर में बढ़ते स्मैक के विरोध में शिवपुरी की समाज सेवी संस्थाएं मुहिम चला रही है। व्यापारियों ने भी स्मैक के नशे के विरोध मे पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
पास खड़ी मिली बाइक
मुकेश की जहां डेड बॉडी मिली है वहीं पास ही उसकी गाड़ी भी खड़ी मिली। मुकेश वर्दी की पेन्ट और टीशर्ट में था। मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है। साथ वाले व अन्य लोगों का मानना है कि हार्ट से मुकेश की मौत हुई है ।
Manthan News Just another WordPress site