Breaking News

जेसीआई ग्वालियर मेट्रो की शाखा जेसीरेट विंग द्वारा आज बसंत पंचमी का आयोजन किया गया

इस अवसर पर सभी महिला जैसी साथियों ने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया और गरीब बच्चियों को शिक्षा की सामग्री और उनके आवश्यक सामग्री को वितरित करने की कार्य योजना बनाई महिला विंग ने पॉलिथीन हटाओ का अभियान को और तेज करने पर भी जोर दिया साथ ही परीक्षाओं के चलते परीक्षा से लगने वाले डर और तनाव को दूर करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने की भी कार्ययोजना तैयार की

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी रेट दीपा अग्रवाल ने की सचिव प्रीति बिंदल और कार्यक्रम संयोजक नीलम शिवहरे उपस्थित थी

संस्थापक जेसीरिट विंग चेयर पर्सन शालिनी तिवारी ,शिल्पी अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, पूनम गर्ग, सरिता रेनवाल,जेसीआई ग्वालियर मेट्रो की अध्यक्ष जैसी नम्रता महाडिक,ओनला परमार, संगीता चौहान ,राखी शर्मा, पूनम मिश्रा, शालिनी रस्तोगी, अर्चना शर्मा, इंदु वर्मा ,संध्या शर्मा, छाया वर्मा, ज्योति पांडे, नीतू वर्मा, कल्पना अग्रवाल, आरती वर्मा, रीना विजय, मनलशा और महक राजोरिया उपस्थित थी

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …