इस अवसर पर सभी महिला जैसी साथियों ने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया और गरीब बच्चियों को शिक्षा की सामग्री और उनके आवश्यक सामग्री को वितरित करने की कार्य योजना बनाई महिला विंग ने पॉलिथीन हटाओ का अभियान को और तेज करने पर भी जोर दिया साथ ही परीक्षाओं के चलते परीक्षा से लगने वाले डर और तनाव को दूर करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने की भी कार्ययोजना तैयार की
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी रेट दीपा अग्रवाल ने की सचिव प्रीति बिंदल और कार्यक्रम संयोजक नीलम शिवहरे उपस्थित थी
संस्थापक जेसीरिट विंग चेयर पर्सन शालिनी तिवारी ,शिल्पी अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, पूनम गर्ग, सरिता रेनवाल,जेसीआई ग्वालियर मेट्रो की अध्यक्ष जैसी नम्रता महाडिक,ओनला परमार, संगीता चौहान ,राखी शर्मा, पूनम मिश्रा, शालिनी रस्तोगी, अर्चना शर्मा, इंदु वर्मा ,संध्या शर्मा, छाया वर्मा, ज्योति पांडे, नीतू वर्मा, कल्पना अग्रवाल, आरती वर्मा, रीना विजय, मनलशा और महक राजोरिया उपस्थित थी