Breaking News

*शिवपुरी पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

शिवपुरी दिनांकः- 03.02.20

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक दिलीप पांडे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना देहात क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर सट्टा चला रहे हैं और सट्टा पर्चियां काट रहे हैं जिस पर से थाना प्रभारी देहात द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल को अवगत कराया गया जिस पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेंद्र सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर , एसडीओपी शिवपुरी श्री शिव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाकर थाना देहात रवाना किया बाद थाना देहात से टीम विभिन्न स्थानों पर रवाना हुई टीमों द्वारा राजपुर रोड, कटरा मोहल्ला, राठौर मोहल्ला ,मीट मार्केट तलैया मोहल्ला एवं लुधावली में जाकर देखा तो कुछ व्यक्ति सट्टे की पर्चियां काट रहे थे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को पकड़कर थाने लाया गया । नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम 1.लक्ष्मीनारायण राठौर पुत्र बाबूलाल राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी देहात थाने के पास 2.जुगल खचेरा पुत्र चिमनलाल उम्र 39 वर्ष निवासी कमला गंज घोसीपुरा 3.अमान रजक पुत्र कदआ रजक उम्र 55 वर्ष निवासी कृष्ण पुरम 4.चतुर्भुज पुत्र हरिशंकर कुशवाह उम्र 38 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पास 5.साबिर पुत्र मंगल खां उम्र 26 वर्ष निवासी तलैया मोहल्ला 6.राकेश अग्रवाल पुत्र बाबूलाल उम्र 53 वर्ष निवासी लुधावली 7.रामवीर यादव पुत्र विजय सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी अहीर मोहल्ला 8.दिनेश राठौर पुत्र श्यामलाल राठौर उम्र 51 वर्ष निवासी राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी बताया जिनके कब्जे से कुल ₹10730 की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यबाही मे उनि. राजीव दुवे, उनि. रघुवीर सिंह धाकड़ , सउनि. प्रवीण त्रिवेदी, सउनि. बजरंग सिंह जादोन , सउनि. रघुराज सिंह, सउनि. सावित्री लकड़ा, प्रआर. उस्मान, आर. अमित , देवेंद्र , सुमित , बलवीर, हरेंद्र, देवेंद्र, चंद्रभान की सराहनीय भूमिका रही ।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …