पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को पुलिस ने हिरासत में लिया, CAA के समर्थन में निकाल रहे थे रैली
बीजेपी नेता पुलिस की अनुमति के बिना सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे थे। यह रैली कोलकाता के टॉलीगंज फैरी में आयोजित की गई थी।
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पुलिस की अनुमति के बिना रैली निकाल रहे थे। यह रैली कोलकाता के टॉलीगंज फैरी में आयोजित की गई थी। इस रैली को शुरुआत यहीं से होने वाली थी लेकिन पुलिस ने रैली शुरु होने से पहले ही नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि विजयवर्गीय के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय और कुछ अन्य बीजेपी नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
मुकुल रॉय ने हिरासत में लिए जाने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘आपने मुझे और कैलाश विजववर्गीय को गिरफ्तार करके लोकतंत्र में अपने विश्वास और असली चेहरे को दिखाया है। हमें सीएए समर्थन रैली निकालने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। कोलकाता पुलिस हम सभी को पुलिस हेड्क्वाटर लेकर जा रही है।’
CAA, NRC विवादः CM उद्धव के घर के बाहर पोस्टर- घुसपैठियों पर गंभीर हैं तो पहले खाली कराएं बांद्रा
वहीं विजयवर्गीय ने ट्वीट किया ‘कोलकाता में आज सीएए के समर्थन में मेरी रैली थी। पुलिस ने मुझे और मुकुल रॉय को गिरफ्तार कर लिया है और लाल बाजार पुलिस हेडक्वार्टर ले जा रहे हैं। संसद में पारित किसी कानून के समर्थन में रैली करना कौनसा अपराध है, जो हमें गिरफ्तार किया गया? मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र को मजाक बना दिया दिया है। यहां कानून की बात करना भी अपराध बन गया।’