जबलपुर. मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस के चुनाव को लेकर लम्बे समय से चल रही उठापटक को अब विराम लगने वाला है, जल्द ही प्रदेश में कांग्रेेस के प्रदेश से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव होने वाले है. इस बार चुनाव भी नए तरीके से होगे, चुनाव की प्रकिया मोबाइल पर बनाए गए एक एप के जरिए होगी, यह बात कांग्रेसजनों के बीच ही चर्चा का विषय बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि चुनावी प्रक्रिया में जिला व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा जिलों के महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव होगा, ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह पहली बार हो रहा है कि चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा एक एप बनाया जा रहा है, जिसमें एक ओटीपी नम्बर आएगा, जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित हो पाएगा कि जिस व्यक्ति ने वोट दिया है वह उसका अधिकारी है या नहीं.
यहां तक कि इस एप के माध्यम से ही सदस्य बनाएगें, उसके बाद पूरी प्रक्रिया भी इसी एप पर आधारित होगी. सूत्रों की माने तो चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए है, नामाकंन 28 फरवरी से 5 मार्च तक भरे जाएगा, जिसकी जांच 1 से 4 मार्च तक होगी, इसके बाद 7 मार्च को दावे आपत्ति स्वीकार होगें, इस तिथि पर चिन्ह का आवंटन भी किया जाएगा.
चुनाव 14 एवं 15 मार्च को होगें, परिणाम 19 मार्च तक आ जाएगें. इन चुनावों में एमपी के जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए वोट डाले जाएगें. इसके लिए मतदाता यूथ कांग्रेस का एप डाउनलोड करेगें, अगर ओटीपी नहीं आया तो वह मतदान नहीं कर पाएगा, जिसके ओटीपी आया तो उसका एप खुल जाएगा, जिसके बाद मतदान के उम्मीदवारों की सूची आना शुरु हो जाएगी, एक मतदाता पांच पदों के लिए मतदान कर सकेगा. जिसमें सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष