भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर मोर्चे पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरने के लिए तैयार रहते हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर हमला बोलते हैं। एक बार फिर उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामलों और किसानों की समस्या को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिवराज ने गुरुवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और किसानों की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में जबलपुर में हुई डेढ़ साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। चारों तरफ अपहरण, लूट, हत्या, भ्रष्टाचार से हाहाकार मचा है और निकम्मी सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सो रही है। सरकार को जऱा भी अपने कर्तव्य का भान है, तो मासूम बिटिया देविका और उसके परिवार को न्याय दे। जबलपुर की मासूम बेटी देविका के अनमोल जीवन को नरपिशाचों ने असमय छीन लिया। बेटी के ऐसे असामयिक दुखद निधन पर मेरी आत्मा चीत्कार रही है, दिल दर्द से भरा हुआ है। ईश्वर मासूम बिटिया की आत्मा को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
एक अन्य ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान ने किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार का घेराव किया। उन्होंने एक अखबार में छपी खबर के हवाले से प्रदेश में कर्ज से परेशान किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला उठाते हुए लिखा ‘मेरे प्रदेश का किसान परेशान है तो भला मैं कैसे चैन से बैठ जाऊं? हृदय पीड़ा से कराह रहा है।
अब तो अन्याय की अति हो गई है। कमलनाथ जी, किसानों के साथ यह अन्याय बंद कीजिए, नहीं तो हम उनके हक की लड़ाई लडऩे के लिए सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। प्रत्येक दिन अखबार में किसी न किसी योजना का लाभ मध्यप्रदेश के लाभार्थियों को न मिलने की खबर पढ़ता हूँ। ऐसा कोई भी वर्ग नहीं होगा समाज का जो इस सरकार से त्रस्त न हो गया हो। कांग्रेसी नेता आजकल एक दूसरे को निपटाने के रोज नए-नए प्लान बना रहे हैं, इनके चक्कर में प्रदेश डूब रहा है’!