भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने स्वीकार किया की भाजपा की विधानसभा चुनाव 2018 में हार का बड़ा कारण टिकट वितरण में हुई भूल थी। शर्मा ने कहा की पार्टी द्वारा हार की गई समीक्षा करने के बाद पता चला की यदि चुनाव के दौरान कुछ सीटों पर चेहरे बदल दिए जाते तो परिणाम कुछ और हो सकते थे।
एक अखबार को दिए साक्षात्कार में शर्मा ने यह भी कहा की वर्तमान समय में प्रदेश में संवैधानिक संकट जैसी स्थिति बानी हुई क्योकि सरकार के मंत्री कह रहें हैं की कमलनाथ सरकार में अधिकारियों की किचन केबिनेट है जो सारे फैसले ले रहीं है। उन्होंने आगे कहा की सिंधिया जैसे कद्दावर नेता सड़क पर उतरने की बात कर रहें है। जौरा और आगर- मालवा उपचुनावों को लेकर कहा की उपचुनावों में दोनों सीटों पर भाजपा की जीत होगी।
Manthan News Just another WordPress site