भोपाल: 30 अगस्त, 2018*
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दो दिवंगत पत्रकारों के परिजन को 5-5 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र दिए। यह राशि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. डिवीजन द्वारा स्वीकृत की गई है।
गौरतलब है कि इंदौर के पत्रकार श्री मनीष शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी श्रीमती सीमा शर्मा को 5 लाख रूपये का स्वीकृत-पत्र दिया गया। पीपल्यामंडी, मंदसौर के पत्रकार श्री कमलेश जैन की हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इनके भाई श्री मनीष जैन को 5 लाख रूपये का स्वीकृत-पत्र दिया गया। इस दौरान प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि, अपर संचालक जनसम्पर्क श्री एम. पी. मिश्रा, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site